अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात अब बंद पड़ चुकी है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन बजट गड़बड़ होने पर फिल्म को रोक दिया गया है। हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी के पास फिल्म बनाने का बजट खत्म हो चुका है। फिल्म का 50 प्रतिशत हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है। अक्षय कुमार इस पीरियड ड्रामा फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे थे। उन्होंने 3 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की थी। उन्हें फीस का एक बड़ा अमाउंट भी दिया जा चुका है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि अक्षय ने शूटिंग पूरी कर ली है, या उनके हिस्से की शूटिंग अभी बाकी है। आगे रिपोर्ट में बताया गया है, फिलहाल ये साफ नहीं है कि बजट की दिक्कतें कब ठीक होने वाली है और कब फिल्म की आगे की शूटिंग की जाएगी। जाहिर है कि इस पर अब तक कोई अपडे​​​​​​​ट नहीं है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर भी कोई क्लैरिटी नहीं है। इस साल रिलीज होने वाली थी फिल्म, टाइगर 3 से क्लैश होने वाला था फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात एक इंडियन-मराठी पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को पहले बीते साल दिवाली पर रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि उस समय सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी रिलीज हो रही थी। क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी थी। बता दें कि फिल्म मराठा साम्राज्य के 7 बहादुर मराठाओं की कहानी होने वाली है। अक्षय कुमार फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाकर मराठी सिनेमा में डेब्यू करने वाले थे। हालांकि बजट की दिक्कतों को देखते हुए फिल्म बन पाना मुश्किल लग रही है। फिल्म में अक्षय के कैमियो के अलावा प्रवीन तारडे, हार्दिक जोशी, विशाल निकम, उत्कर्षा शिंदे और विराट माडके लीड रोल में हैं। अक्षय के पास दर्जन भर फिल्में इस साल अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। आने वाले दिनों में अक्षय के पास कई बड़ी फिल्में हैं। वो जल्द ही शरीफा, सिंघम अगेन, खेल-खेल में, स्कायफोर्स, वेलकम टू द जंगल, कनप्पा (तेलुगु फिल्म), जॉली एल.एल.बी 3, शंकरा, हेरा फेरी 3 और शहीद भगत सिंह पर बन रही अनटाइटल फिल्म में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अक्षय ने सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी की है। फिलहाल वो वेलकम टू द जंगल और जॉली एल.एल.बी 3 की शूटिंग कर रहे हैं।