अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले गृह शांति पूजा हुई। ये पूजा राधिका मर्चेंट के मुंबई स्थित घर पर हुई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस वीडियो में राधिका अपनी बहन अंजली मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट के साथ ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं। गृह शांति पूजा में राधिका ने साउथ इंडियन साड़ी पहनी है जिसके साथ मराठी मुल्गी की तरह नथ पहनकर वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। 5 जुलाई को हुई थी संगीत सेरेमनी इससे पहले 5 जुलाई को अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे। इनमें सलमान खान, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर, दिशा पाटनी, शहनाज गिल, मौनी रॉय, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की। मुंबई के BKC स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में हुए इस फंक्शन में जस्टिन बीबर की परफॉरमेंस सबसे ज्यादा हाईलाइट में रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 83 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। बॉलीवुड सेलेब्स और अंबानी परिवार ने भी किया परफॉर्म संगीत सेरेमनी में सलमान खान और अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार भी स्टेज पर नजर आया। फैमिली ने ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर परफॉर्म किया। 3 दिन तक चलेगी अनंत-राधिका की शादी बताते चलें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस शादी में दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।