बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने लोक सभा चुनावों के परिणाम सामने आने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। बुधवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बिना किसी का नाम लिए एक ईमानदार लीडर और कोशिशों का जिक्र किया है। एक्टर बोले- ‘ईमानदार को सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं’
अनुपम ने लिखा, ‘कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए। जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते हैं। बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं। पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता। इसलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है।’ भाजपा ने खोईं प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सीटें
बताते चलें कि 2024 के लोक सभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने चुनाव जीत लिया, लेकिन पार्टी ने कुछ प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सीटें खो दीं, जिनमें उत्तर प्रदेश का फैजाबाद भी शामिल है, जहां राम मंदिर मौजूद है। अनुपम की इस पोस्ट को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। कंगना को भी दी जीत की बधाई
इससे पहले मंगलवार को अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट को भी जीत की बधाई दी। कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट पर जीत हासिल की। कंगना की ‘इमरजेंसी’ में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट पर अनुपम, कंगना के ही निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर के पास ‘कागज 2’ और ‘विजय 69’ जैसी फिल्में भी हैं। इन दिनों अनुपम पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई ‘छोटा भीम’ में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।