फैजल मलिक इन दिनों ‘पंचायत सीजन 3’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग फेज के बारे में बात की है और बताया है कि कैसे अमिताभ बच्चन के सामने ईमानदारी दिखाने की वजह से उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था। फैजल ने सुनाया अमिताभ बच्चन से मुलाकात का किस्सा फैजल ने इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार वो एक शो के सिलसिले में अनुराग कश्यप के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने उनके घर गए थे। फैजल बोले, ‘मैं बच्चन साहब से मिलने के लिए बेहद उत्साहित था और जब मैंने उन्हें देखा तो काम भूलकर उनके सामने अपनी ऑटोग्राफ वाली कॉपी आगे बढ़ा दी। जब आप बिग बी के घर जाओ तो एक बार खाना शुरू होता है तो एक डिश खत्म होती नहीं कि दूसरी आती ही जाती है। मैंने उन्हें बताया कि मैं इलाहाबाद से हूं तो उन्होंने मुझसे खूब बातचीत की। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम तिल के लड्डू खाओगे। मुझे लगा वो अपनी एज के चलते ये सब नहीं खाते होंगे। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए मगर जब लड्डू आए तो उन्होंने मुझसे पहले दो लड्डू खा लिए। मैंने सोचा कि वो अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलते हैं, वो तो असल में बेहद जवां हैं।’ बिग बी के सामने सच बोलने से चली गई नौकरी फैजल आगे बोले, ‘मैंने उन्हें 120 पन्नों की स्क्रिप्ट थमाई जो कि उन्हें याद हो गई। उन्होंने कोई गलती निकालने के लिए स्क्रिप्ट को दोबारा देखा तक नहीं। उन्होंने मुझसे पूछा-हम इसे कब शूट कर सकते हैं? मैंने ईमानदारी से जवाब दिया-सर, इसे हम अभी नहीं बल्कि छह महीने बाद शूट करेंगे। इसके बाद जब हमारी मीटिंग खत्म हुई और हम सीढ़ियों से नीचे उतरे तो मुझसे कह दिया गया-‘तुम इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करोगे, तुम इसे छोड़ दो।’ इस तरह सच बोलने की मुझे ये कीमत चुकानी पड़ी।’ एक्टिंग से ज्यादा प्रोडक्शन के काम करते थे फैजल फैजल इलाहाबाद के रहने वाले हैं। लखनऊ से ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली एमबीए की तैयारी के लिए गए थे, मगर ऐसा हो नहीं पाया। फिर मुंबई आ गए। यहां पिछले 20-22 सालों से हैं। चैनल्स में प्रोमो का काम देखते थे। बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर उन्होंने काफी रिएलिटी शोज किए हैं। लाइन प्रोड्यूसर का भी काम करते थे। अमेरिका का फेमस टीवी शो ‘वर्ल्ड टफेस्ट ट्रकर’ है, जिसका लाइन प्रोडक्शन भी इन्होंने देखा था। इसके अलावा फैजल ने ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘सात उच्चके’ जैसी फिल्मों में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का काम भी किया। प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं फैजल पिछले 12 सालों से फैजल मुंबई में प्रोडक्शन हाउस भी चला रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर इन्होंने इरोज नाउ के लिए ‘स्मोक’ नाम का शो भी बनाया। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में फैजल प्रोडक्शन का काम देख रहे थे। मगर बूचड़खाने वाले सीन को करने वाले एक एक्टर ने फिल्म छोड़ दी तो इन्हें पुलिस वर्दी पहनाकर एक्टिंग करवा ली गई। वहां से इनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। बीच में फैजल ने अरशद वारसी के साथ फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ की थी। फिर ‘पंचायत’ के डायरेक्टर, राइटर ने इन्हें कन्विंस किया कि प्रह्लाद का रोल कर लें और अब फैजल बेहद पॉपुलर हैं।