धाकड़, डेडी, क्रैक जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर अर्जुन रामपाल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनका X अकाउंट (पहले ट्विटर) हैक हो गया है। अर्जुन ने इसे एक बुरी खबर कहा है। अर्जुन रामपाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, ‘ये अच्छी खबर नहीं है। मेरा X अकाउंट हैक हो चुका है। प्लीज, किसी भी ट्वीट या मैसेज का रिप्लाई मत दीजिएगा।’ बताते चलें कि अर्जुन रामपाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्टर लगातार सोशल मीडिया पर ओलिंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। उन्होंने अपने X अकाउंट से आखिरी पोस्ट 9 अगस्त को किया था, जिसमें उन्होंने एथलीट नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो में सिल्वर हासिल करने पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘अमेजिंग नीरज चोपड़ा। इस ओलिंपिक में इंडिया का हाईएस्ट मेडल। अगले ओलिंपिक में आप वर्ल्ड और ओलिंपिक रिकॉर्ड तोड़ेंगे। हमें गर्व महसूस करवाने के लिए शुक्रिया।’ इसके अलावा अर्जुन रामपाल ने हॉकी टीम को ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी थी। सालों से हिट फिल्मों की तलाश में अर्जुन रामपाल बताते चलें कि बीते लंबे समय से अर्जुन रामपाल किसी बड़ी हिट फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं। साल 2023 में अर्जुन बतौर विलेन कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद एक्टर इसी साल रिलीज हुई फिल्म क्रैक में विद्युत जामवाल के साथ दिखे थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर सकी। अर्जुन के पास कई फिल्में जल्द ही अर्जुन रामपाल फिल्म द बेटल ऑफ भीमा कोरेगांव में नजर आने वाले हैं। फिल्म बनकर तैयार है, हालांकि अब तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। इसके अलावा उनके पास मंकी, नास्तिक और धुरंदर जैसी फिल्में भी हैं। फिल्मों के अलावा अर्जुन नेटफ्लिक्स की सीरीज राना नायडू में भी नजर आएंगे। फिल्मी करियर की बात करें तो अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग में कामयाबी हासिल करने के बाद साल 2001 की फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्टर दिल है तुम्हारा, दिल का रिश्ता, यकीन, हमको तुमसे प्यार है, रॉक ऑन, हाउसफुल, राजनीति जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं।