एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने आरोप लगाया है। आरोप के अनुसार, अवनीत ने ब्रांड की ज्वेलरी पहनने के बावजूद सोशल मीडिया पोस्ट में उसे टैग नहीं किया। ब्रांड ‘रंग’ ने सोशल मीडिया पर अवनीत और उनकी टीम के साथ की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें अवनीत ने यूरोप की जर्नी के दौरान ब्रांड के ज्वेलरी प्रमोट करने का वादा किया था। दैनिक भास्कर से बात करते हुए, ‘रंग’ की ओनर आकांक्षा नेगी ने कहा, ‘हमने अवनीत कौर को 9 ज्वेलरी भेजी थी। उन्होंने वादा किया था कि वह हमें अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टैग करेंगी। एक महीने की जर्नी के दौरान, उन्होंने हमारे ज्वेलरी को 7 बार पहना लेकिन हमें क्रेडिट नहीं दिया। हमारी PR टीम ने कई बार उनकी स्टाइलिस्ट से कनेक्ट किया और क्रेडिट मांगा, लेकिन हमें केवल झूठे वादे मिले।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ दिनों बाद, अवनीत ने ज्वेलरी की कीमत पूछी। हमने कहा कि बात पैसे की नहीं, क्रेडिट की है। इसके बाद, हमने इनवॉइस भेजा, लेकिन अवनीत ने बहाना बनाकर भुगतान से मना कर दिया। यह हमारे लिए बहुत निराशाजनक है। सोशल मीडिया पर बड़े फॉलोविंग का मतलब यह नहीं कि हमें शोषण का शिकार बनाया जाए। ईमानदारी की उम्मीद थी, लेकिन शोषण का सामना करना पड़ा। हम इस रवैये को स्वीकार नहीं करेंगे।’ कपड़ों का ब्रांड ‘द क्लोजेट’ की ओनर मित्तल ब्राह्मभट्ट ने भी अवनीत के साथ ऐसा ही अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘अवनीत ने मेरे ब्रांड से कपड़े लिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर उन कपड़ों के फोटोज पोस्ट करने का वादा किया था। हालांकि, महीनों तक उन्होंने कुछ नहीं पोस्ट किया। बार-बार मैसेज करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। लगभग छह महीने बाद उन्होंने पोस्ट किया, लेकिन तब तक कलेक्शन स्टॉक से बाहर हो चुकी थी।’ हमने अवनीत से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि अवनीत हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में चर्चा में थीं।