आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे फिर प्यार में पड़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो इन दिनों पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग के समय एक क्रूज पार्टी के दौरान हुई थी। जल्द ही दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। वॉकर पिछले कुछ समय से जामनगर में हैं और वहां अंबानी परिवार के वंतारा एनिमल पार्क में काम करते हैं। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत की शादी में अनन्या ने वॉकर को अपने पार्टनर के तौर पर सबसे इंट्रोड्यूस करवाया था। वो वॉकर के साथ अपनी नजदीकियां छुपा भी नहीं रही हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों ने शादी में कई रोमांटिक गानों पर बिंदास डांस किया था हालांकि दोनों के रिलेशनशिप ऑफिशियल करने में अभी वक्त है। मार्च में हुआ था आदित्य से अनन्या का ब्रेकअप अनन्या की लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। पहले वो एक्टर ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन तकरीबन डेढ़ साल की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद अनन्या की नजदीकियां आदित्य रॉय कपूर के साथ बढ़ीं लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं टिक सका और दोनों का इसी साल मार्च में ब्रेकअप हो गया था।