सलमान खान और आमिर खान 1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ नजर आए थे। दोनों को फिर से साथ में काम करते हुए देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इसी बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों साथ में फिर काम कर सकते हैं। सलमान बोले- आमिर को खुद को छूने नहीं दिया
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सलमान खान के 14 साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट किया है। सलमान ने साल 2010 में आमिर के लिए ट्वीट किया था, ‘फिल्म के बाद मैंने आमिर को खुद को छूने नहीं दिया। अगर मुझे गोल्ड में बदल देता तो?’ इस ट्वीट पर अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘हम इसके बारे में बहुत सोचते हैं।’ फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शंस
इस ट्वीट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। सभी ने अपने हिसाब से कयास लगाने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा, ‘सल्लू ने आमिर खान प्रोडक्शंस की वो फिल्म साइन की है जो शाहरुख ने रिजेक्ट कर दी।’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘दोनों के बीच कुछ तो नया पक रहा है।’ वहीं एक फैन ने कहा, ‘काश, हमें किसी फिल्म में सलमान, आमिर और शाहरुख साथ काम करते नजर आएं।’ ‘सिकंदर’ और ‘सितारे जमीन पर’ में बिजी हैं एक्टर्स
वर्क फ्रंट पर जहां सलमान अभी ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं आमिर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में बिजी हैं। इसके अलावा सलमान जल्द ही ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग शुरू करेंगे और आमिर कुछ अन्य फिल्मों के प्रोड्क्शन में बिजी हैं।