परिचय, वारिस और रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह ने 4 महीने पहले ही बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सुर्खियों में रही थीं, हालांकि बीते लंबे समय से खबरें हैं कि शादी के 4 महीने बाद ही कपल का तलाक हो रहा है। इन खबरों पर अब आरती ने खुद रिएक्शन दिया है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आरती सिंह ने तलाक की खबरों पर कहा है, जब ये खबरें आईं तो मुझे बेहद दुख पहुंचा था। लेकिन मैं ऐसे लोगों को अपना नजरबट्टू मानती हूं। हम बहुत खुश हैं और हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है। आगे एक्ट्रेस ने अपनी इंटीमेट वेडिंग पर कहा है, जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। हमें कोई बिग फैट वेडिंग नहीं चाहिए थी। हमें इस्कॉन में एक सिंपल शादी करनी थी और हमने ऐसा ही किया। मैं बहुत खुश हूं। बताते चलें कि आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की है। कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से जुहू स्थित इस्कॉन टेंपल में शादी की थी। शादी के बाद आरती सिंह और दीपक पेरिस में हनीमून मनाने गए थे, जहां से कपल ने कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं। आरती सिंह हमेशा से ही पेरिस में हनीमून मनाना चाहती थीं। इस पर उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, मैं हमेशा से ही एफिल टावर के सामने खड़ी रहकर किस करते हुए तस्वीर क्लिक करवाने का ख्वाब देखती थी। मैं बहुत थ्रिल्ड थी कि मैं ऐसा कर सकी। वो (दीपक) पहली बार पेरिस गए थे और मैं पहली बार ग्रीस गई थी। हमारा उस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करते हुए बेहद अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा। बताते चलें कि आरती सिंह ने साल 2007 में जीटीवी के शो मायका से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो स्टार प्लस के शो गृहस्थी, थोड़ा है बस थोड़े की जरुरत है, परिचयः नई जिंदगी के सपनों का, देवों के देव महादेव, उतरन और ससुराल सिमर का जैसे कई शोज का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस ने साल 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था, जिसमें वो चौथी रनर-अप रही थीं। शो में आरती ने बताया था कि 2 सालों तक काम न मिलने पर वो डिप्रेशन में चली गई थीं। बिग बॉस 13 के बाद उन्होंने श्रावणी शो से एक्टिंग कमबैक किया था। परिवार की बात करें, तो आरती सिंह मशहूर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं। कॉमेडियन कृष्णा, आरती के भाई हैं, जबकि कश्मीरा शाह उनकी भाभी हैं।