इजराइली सेना को शुक्रवार देर रात गाजा में 3 बंधकों के शव मिले। इनमें उस युवती का शव भी है जिसे हमास के लड़ाकों ने निर्वस्त्र कर गाजा की गलियों में घुमाया था। नवंबर 2023 में सेना को इस युवती का कटा हुआ सिर मिला था। युवती की पहचान इजराइली मूल की जर्मन शानी लूक के तौर पर हुई थी। 22 साल की शानी 6 अक्टूबर 2023 को हुए नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थी। यहां 7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने हमला कर गोलीबारी की थी। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, दो अन्य शवों की पहचान 28 साल की अमीत बुस्किला और 56 साल के इत्जाक गेलेरेन्टर के तौर पर हुई है। तीनों म्यूजिक फेस्ट से जान बचाकर भाग रहे थे, लेकिन हमास लड़ाकों ने इन्हें पकड़ लिया और मार डाला था। शवों की लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं
इजराइली सेना ने यह नहीं बताया की शव गाजा के किस इलाके में मिले। फिलहाल सेना राफा इलाके में हमले कर रही है। सेना का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि राफा इलाके में बंधकों को कैद किया गया है। उन्हें छुड़ाने के लिए इस इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 7 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान 253 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से करीब 130 इजराइली नागरिक अब भी हमास की कैद में हैं। नवंबर 2023 में एक हफ्ते का सीजफायर हुआ था। इसमें कई बंधकों को रिहा कराया गया था। इसके बाद से सीजफायर की तमाम कोशिशें जारी हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है। नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग
जंग की शुरुआत से ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खात्मे और बंधकों की सुरक्षित वापसी की बात कह रहे हैं। लेकिन अब तक सभी कई बंधक हमास की कैद में हैं। इसे लेकर इजराइली नागरिकों में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अप्रैल 2024 में राजधानी तेल अवीव समेत 50 जगहों पर शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। उन्होंने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाए जाने, नेतन्याहू के इस्तीफे और देश में जल्द चुनाव होने की मांग की थी। जंग में 35 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
7 महीने से जारी इजराइल-हमास जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 15 हजार से ज्यादा बच्चे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के एक हजार से ज्यादा लड़ाके इजराइल में घुस गए थे। हमास ने दावा किया था कि उसने इजराइली शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं। तब 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी। ‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है। ये खबरे भी पढ़ें… इजराइली सैनिकों पर गाजा में शर्मनाक हरकतों का आरोप : महिलाओं के अंडरगारमेंट्स से खेलते दिखे, इजराइली सेना बोली- हम एक्शन ले रहे फिलिस्तीनी महिलाओं की अंडरवियर के साथ इजराइली सैनिकों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इस पर इजराइल का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहा है और सैनिकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… इजराइली म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास ने कैसे किया हमला : लड़ाकों ने 3 तरफ से घेरकर 260 को मारा; महिलाओं को अगवा करके गाजा ले गए तारीख- 7 अक्टूबर, समय- सुबह 6:30 बजे, जगह- इजराइल का बॉर्डर इलाका किबुत्ज रीम। यहां इजराइल के नोवा म्यूजिक फेस्ट के लिए जुटे हजारों लोगों को आसमान में गाजा पट्टी की तरफ से दागे गए रॉकेट्स दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर…