कंगना रनोट ने ऑफिशियली उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के पोस्टपोन होने की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारी मन से मुझे ये बताना पड़ रहा है कि मेरे निर्देशन में बनी इमरजेंसी पोस्टपोन हो गई है। हम सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। नई डेट जल्द ही अनाउंस करेंगे। आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद। फिल्म ‘इमरजेंसी’ पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज रोक दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) फिल्म में और कट्स लगाना चाहता है। ताकि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। हालांकि, बोर्ड ने पहले फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी। इसके बाद ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स जी-स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस याचिका पर बुधवार 4 सितंबर को जस्टिस बी.पी. कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच में सुनवाई हुई थी। 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई फिल्म बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि वो इतनी जल्दी इस मामले में आदेश पारित नहीं कर सकता। 18 सितंबर तक इस मामले में निर्णय लिया जाएगा और 19 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। ऐसे में कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी। फिल्म को बिना कट रिलीज करना चाहती हैं कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सिख संगठनों ने आरोप लगाए कि फिल्म में उनके समुदाय और उससे जुड़ी घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसके बाद CBFC ने फिल्म के सर्टिफिकेट पर रोक लगाते हुए मेकर्स ने इसके कुछ सीन हटाने का आदेश दिया। हालांकि, फिल्म की डायरेक्टर कंगना को यह मंजूर नहीं। उनका कहना है कि वो फिल्म को बिना काट-छांट के ही रिलीज करेंगी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। इसमें उनके अलावा श्रेयस तलपडे और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।