मनु ऋषि ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ काम किया था। हाल ही में मनु ने बताया कि उन्होंने इरफान खान को दफनाया था। यह बताते हुए मनु रो भी पड़े। डायरेक्टर पर भड़क गए थे मनु, इरफान खान ने किया था सपोर्ट द रेड माइक को दिए इंटरव्यू में मनु ने बताया कि कैसे इरफान ने उन्हें एक बड़े डायरेक्टर के लिए एक फिल्म लिखने की सिफारिश की थी। 11 फिल्में लिखने के बावजूद डायरेक्टर को मनु पर भरोसा नहीं था। इस बारे में मनु ने कहा, ‘यह जानकार मैंने डायरेक्टर से कहा- या तो आप मेरे काम पर भरोसा करें या इरफान भाई की सिफारिश पर भरोसा करें। आपने मेरा काम नहीं देखा है। वर्ना आप मुझसे यह सवाल नहीं पूछते। अगर मैं आपसे एक सीन का डायरेक्शन करने और दिखाने के लिए कहूं, तो कैसे लगेगा?’ मनु ने बताया कि घटना के उस रात इरफान खान उनसे मिलने आए थे। उन्होंने मनु को डांटने के बजाय डायरेक्टर के सामने सही बात कहने के लिए सपोर्ट किया था। मनु बोले- मैं बस इरफान भाई को गले लगाना चाहता था मनु ने आगे कहा- जब हिंदी मीडियम की शूटिंग शुरू हुई तब मैंने डायरेक्टर को फोन किया। मैंने उनसे कहा- अंग्रेजी मीडियम के प्रीक्वल में मेरे लिए आपके पास कोई भी रोल नहीं है? आपके पास एक छोटा सा भी हिस्सा नहीं है, जहां मैं इरफान भाई को गले लगा सकूं? इसके बाद इरफान भाई का मुझे फोन आया और उन्होंने कहा- मैं तुम्हें टिकट भेज रहा हूं। 2 दिन में उदयपुर आ जाओ। मैं वहां सिर्फ इरफान भाई को गले लगाने गया था। मैं उस पल एक्ट नहीं कर सका। वे अब नहीं हैं, लेकिन उनके मैसेजेस अभी भी मेरे पास हैं। दफनाने से पहले मनु ने इरफान खान को लगाया था चंदन मनु ने यह भी याद किया कि कैसे वह इरफान को आखिरी बार देखने से लगभग चूकने वाले थे। उन्होंने कहा- मैं उन्हें आखिरी बार देखने से लगभग चूक गया था। लेकिन कब्रिस्तान मेरे घर के करीब था। मैं वहां पहुंचा तो सभी लोग कब्रिस्तान के गेट पर खड़े थे। कोविड गाइडलाइन्स की वजह से पुलिस किसी को भी अंदर जाने की परमीशन नहीं दे रही थी। वहां खड़े एक अधिकारी के साथ मेरा कोई रिलेशन भी नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे अंदर जाने दिया। मैंने इरफान भाई को दफनाने से पहले उन्हें चंदन लगाया था।