सुपरहिट फिल्म राजी, केसरी और मिशन मजनू में नजर आ चुके एक्टर अश्वथ भट्ट के साथ हाल ही में इस्तांबुल में लूट हो गई। एक्टर ने अपने बुरे एक्सपीरियंस के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया है कि लुटेरों के एक गिरोह ने पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में उनके साथ मारपीट कर लूट कर ली। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर अश्वथ भट्ट ने बताया है कि इस्तांबुल वेकेशन के दौरान उनके दोस्त ने उन्हें वॉर्न किया था कि जिस जगह वो जा रहे हैं वहां लूटपाट होना आम बात है। एक्टर ने अपने दोस्त की बात नजरअंदाज कर दी और इस्लानबुल के टूरिस्ट स्पॉट गलाटा टावर के लिए निकल पड़े। वो रास्ते में वॉक कर रहे थे कि तभी एक आदमी चैन लेकर उन्हें धमकाने आ गया। एक्टर कुछ समझ पाते उससे पहले ही उस लुटेरे ने उनकी पीठ पर चैन से हमला कर दिया। कुछ ही समय में वहां उसका गिरोह जमा हो गया, जो राह चलते लोगों का सामान लूटते थे। आगे एक्टर ने बताया है कि बात हाथ से तब निकली जब अश्वथ भट्ट ने अपना बचाव करते हुए उनसे लड़ना शुरू किया। इस घटना के दौरान मौजूद एक कैब ड्राइवर ने जब लूट की घटना देखी तो वो एक्टर को बचाने पहुंचा। कैब ड्राइवर के आते ही वो लुटेरे भाग गए, जिसके बाद अश्वथ ने नजदीकी लोकल पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले की जानकारी दी। फिलहाल आधिकारिक शिकायत रजिस्टर नहीं की गई है। एक्टर की मानें तो उस इलाके में ऐसी कई घटनाएं होती हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इसकी शिकायत नहीं करते। एक्टर ने कहा है, मैं कई बार मिडिल ईस्ट, मिस्र और यूरोप की कई जगहों पर गया हूं, लेकिन इससे पहले मेरे साथ कभी ऐसी घटना नहीं घटी है। बताते चलें कि एक्टर अश्वथ भट्ट राजी, मिशन मजनू, सीता रमम, फैंटम, केसरी और हैदर जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। अश्वथ एक कश्मीरी पंडित हैं, जिनका जन्म श्रीनगर में हुआ था। NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लंदन एकेडमी से म्यूजिक और ड्रामेटिक आर्ट्स की पढ़ाई की है।