फेमस एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी ने इंडस्ट्री से जुड़े एक सच का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कई बार फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर्स स्टार्स के बॉडीगार्ड्स से कम कमाते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने एक्टर्स की बढ़ती हुई फीस पर चर्चा की। उन्होंने फिल्म के बजट पर एक्टर्स की फीस का क्या असर होता है, इसपर भी बात की। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- ये पूरी तरह एक्टर के स्टार होने पर निर्भर करता है। इसमें एक्टर को दोष नहीं दे सकते। इस चीज को प्रोड्यूसर्स तय करते हैं। मैं कई सालों तक कई फिल्मों और शोज का कास्टिंग डायरेक्टर भी रहा। स्टार्स कभी-कभी बेफिजूल की डिमांड करते हैं। उसकी वजह से कई एक्टर्स को पैसे नहीं मिलते। सपोर्टिंग एक्टर्स को कम पैसे मिलते हैं अपनी बात को बढ़ाते हुए अभिषेक ने कहा- मेकर्स मुझसे कहते हैं कि कम पैसे में एक्टर्स को कास्ट करो। मुझे नहीं मालूम है कि बड़े स्टार्स को ये बात पता है या नहीं। यही कारण है कि कई बार अच्छे एक्टर्स को मूंगफली के दाने जितना पैसा मिलता है। उन्होंने कहा- ये सच कि बड़े स्टार्स ही दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाते हैं। लेकिन सपोर्टिंग एक्टर्स भी इसमें वैल्यू डालते हैं। उनकी मेहनत को हम नकार नहीं सकते हैं। किसी-किसी एक्टर्स को तो स्टार्स के बॉडीगार्ड से भी कम पैसे मिलते हैं। कैसे तैयार होता है फिल्म का बजट अभिषेक बताते हैं कि फिल्म का पूरा बजट स्टार्स के पास जाता है। इस वजह से सपोर्टिंग एक्टर्स के बजट में कटिंग होने लगती है। ये उनको शुरू से ही डीमोटिवेट करता है या तो फिर आप किसी ऐसे आदमी से उन्हें रिप्लेस कर देते हैं, जो अपना काम अच्छे से करना ना जानते हो। इन सबका असर स्क्रीन पर भी दिखाई देता है। इसकी वजह से अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो मेकर्स ऐसे शॉक में चले जाते हैं, जैसे उन्हें पता ही नहीं की क्या हो रहा है। अभिषेक के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वो जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ में भी दिखाई देंगे।