रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में जोया का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमारी की फिल्म ‘लैला मजनू’ एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही है। 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म बतौर लीड एक्ट्रेस तृप्ति की पहली फिल्म थी। इसमें उनके अपोजिट अविनाश तिवारी नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज के भाई साजिद अली ने किया था। आपके प्यार के लिए आभारी हूं: इम्तियाज
फिल्म के प्रोड्यूसर रहे इम्तियाज अली ने फिल्म के री-रिलीज की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘आप लोगों की डिमांड पर ‘लैला मजनू’ फिर से रिलीज की जा रही है। आपके प्यार के लिए आभारी हूं जिसने इसे छह साल बाद फिर से सिनेमाघरों में खींच लिया। इसे 9 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है।’ प्रमोशन करने पहुंचे तृप्ति-अविनाश और इम्तियाज
गुरुवार को तृप्ति, उनके को-स्टार अविनाश और इम्तियाज अली मुंबई स्थित एक थिएटर में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस मौके पर तीनों ने फैंस के साथ पोज भी दिए। इम्तियाज की बेटी इदा अली भी इस इवेंट में मौजूद थीं। बिना ऑडिशन तृप्ति को मिला था यह रोल
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने शेयर किया था कि उन्होंने ‘लैला मजनू’ में अपने रोल के लिए कभी ऑडिशन नहीं दिया। फिल्म के कास्टिंग हेड ने उन्हें खोजा था और उनके कश्मीरी लुक को देखते हुए उन्हें फिल्म में कास्ट किया था।