सिंह इज ब्लिंग, एक दीवाना था और 2.0 जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं एमी जैक्सन ने 23 अगस्त को बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं। एमी जैक्सन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, सफर बस शुरू ही हुआ है। बताते चलें कि एमी ने इटली के अमाल्फी कोस्ट में बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है। एमी जैक्सन ने वेडिंग सेरेमनी में अलबर्टा फेरेटी की डिजाइनर गाउन पहनी थी। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन वाली कस्टम गाउन के साथ लेसी वील में एमी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। महज करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एक यॉट पार्टी से हुई थी। सभी मेहमान पहले एक प्राइवेट जेट से वेन्यू तक पहुंचे थे। बताते चलें कि एमी जैक्सन 2022 से म्यूजिशियन एड वेस्टविक के साथ रिलेशनशिप में हैं। कपल ने जनवरी 2024 में सगाई की थी, जिसके बाद अब उनकी शादी 23 अगस्त को हुई है। एमी जैक्सन 32 साल की हैं, जबकि एड 37 साल के हैं। शादी की तस्वीरों से पहले एमी जैक्सन ने वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले प्राइवेट जेट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में एमी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ एंजॉय करती नजर आई थीं। बताते चलें कि साल 2009 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद एमी जैक्सन ने साल 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टिनम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2012 की फिल्म एक दीवाना था से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके को-स्टार प्रतीक बब्बर थे, जिनके साथ वो 1 साल तक रिलेशनशिप में भी रही थीं। आगे वो येवडु, आई, थेरी, देवी, विलेन, सिंह इज ब्लिंग, 2.0 और क्रैक जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।