बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 20 अगस्त को रिलीज होगी। 3 एपिसोड की इस सीरीज में सलीम और जावेद के राइटर बनने की जर्नी को दिखाया जाएगा। इसमें भारतीय सिनेमा के कुछ जाने-माने कलाकार भी दोनों राइटर्स से जुड़े यादगार किस्से शेयर करेंगे। सलमान और फरहान ने शेयर किए पोस्टर
शनिवार को सलमान खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की। एक्टर ने इस सीरीज का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘सलीम खान, जावेद अख्तर इन एंड एज एंग्री यंग मैन’ वहीं जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘वो जोड़ी जिसने अनगिनत कहानियां लिखीं। अब वक्त है उनकी कहानी सुनने का। सलीम-जवोद 20 अगस्त को एंग्री यंग मैन के जरिए वापस आ रहे हैं।’ 13 अगस्त को मुंबई में रिलीज होगा ट्रेलर
20 अगस्त को सीरीज रिलीज करने से पहले 13 अगस्त को मेकर्स मुंबई में होने वाले एक इवेंट में इसका ट्रेलर लॉन्च करेंगे। इस मौके पर खुद सलीम-जावेद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस इवेंट में सलमान खान, फरहान अख्तर और जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स शामिल होंगे। डेब्यूटेंट नम्रता राव ने किया डायरेक्ट
‘एंग्री यंग मैन’ को सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं इस सीरीज का डायरेक्शन नम्रता राव ने किया है, जो इससे बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगी। सलीम-जावेद को बॉलीवुड की सबसे हिट राइटर जोड़ी माना जाता है। 1970 के दशक में दोनों ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘यादों की बारात’ और ‘डॉन’ समेत कई हिट फिल्में दी थीं।