24 अगस्त को साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित एन.कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया है। आरोप थे कि कन्वेंशन सेंटर का अवैध निर्माण झील की जमीन पर किया गया है। हालांकि अब नागार्जुन ने पोस्ट कर बताया है कि हाईकोर्ट द्वारा 2014 में एक ऑर्डर पास किया था, जिसमें साफ-साफ कहा गया था कि सेंटर का निर्माण अवैध नहीं है। जानकारी देने के साथ-साथ एक्टर ने फैंस से किसी भी अफवाह या अटकलों पर यकीन न करने की अपील की है। साउथ स्टार नागार्जुन ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, डियर फैंस और शुभचिंतकों। कई बार सेलिब्रिटीज से जुड़ी न्यूज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। मैं फिर कहना चाहता हूं कि जिस जगह पर एन. कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है वो एक पट्टा डॉक्यूमेंटेड भूमि है। उस पट्टा भूमि के अलावा हमने एक पर्सेंट भी जगह इस्तेमाल नहीं की है। आगे एक्टर ने लिखा है, AP लैंड ग्रैबिंग (प्रोहिबिशन) एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट ने 24 फरवरी 2014 को ऑर्डर पास किया था, जिसमें कहा गया था कि थुम्मिडीकुंटा झील में अवैध निर्माण नहीं किया गया है। फिलहाल इस पर हाईकोर्ट में बहस जारी है। मैं कानून और फैसले का पालन करूंगा। जब तक के लिए मैं आपसे तहे दिल से विनती करता हूं कि किसी भी तरह की अटकलों, किसी तरह की अफवाहों या तथ्यों की गलत बयानी में शामिल न हों। आपका अक्किनेनी नागार्जुन। बताते चलें कि नागार्जुन का एन. कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर की हाईटेक सिटी के पास स्थित है। बीते लंबे समय से (HYDRA) हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी के पास शिकायतें आ रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि सेंटर का निर्माण झील की जमीन पर अवैध रूप से किया गया है। ये सेंटर बीते कई सालों से विवादास्पद है। शिकायतों पर कार्यवाई करते हुए HYDRA की टीम ने 24 अगस्त को सेंटर को तोड़ा था। नागार्जुन बोले- बिना नोटिस गैरकानूनी तरीके से तोड़ा गया सेंटर एन.सेंटर तोड़े जाने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर लिखा था कि सेंटर को तोड़ने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया था। उनके पास कोर्ट से स्टे ऑर्डर था, हालांकि फिर भी सेंटर को गैरकानूनी तरीके से तोड़ा गया है। एक्टर ने ये भी कहा है कि इसके लिए वो अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेंगे। एन कन्वेंशन सेंटर 6.69 एकड़ में बना था। आरोप हैं कि इसे थुम्मिडीकुंटा झील की 3.30-3.40 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। हैदराबाद के भास्कर रेड्डी समेत कई शिकायतकर्ताओं ने HYDRA से शिकायत की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। थुम्मिडीकुंटा झील 29 एकड़ में फैली है। इसी के पास नागार्जुन ने एन कन्वेंशन सेंटर बनवाया था। एन. कन्वेंशन सेंटर में कुल तीन हॉल थे। इन्हें बड़े-बड़े प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस कन्वेंशन सेंटर में कई पॉलिटिकल पार्टीज, गैदरिंग और शादियां हो चुकी हैं। बीते साल टॉलीवुड एक्टर और चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन 5 नवंबर को एन. कन्वेंशन सेंटर में ही हुआ था।