एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ डेटिंग की खबरें उड़ रहीं हैं। कृति ने कबीर बहिया के साथ अपनी डेटिंग अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन दी हैं और इसे निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे बार-बार क्लियर करना पड़ता है कि यह सच नहीं है। कृति सेनन की कबीर बहिया के साथ छुट्टियों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने की योजना बना रही हैं। हाल ही में कृति सेनन ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वो शादी करने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने इन खबरों को बेहद परेशान करने वाला बताया है। कृति सेनन ने कहा- जब इस तरह की गलत जानकारी फैलाई जाती है तो इसे सुनकर बहुत गुस्सा आता है। इसका असर परिवार पर पड़ता है। मेरे फ्रेंड मैसेज भेजते हैं कि क्या यह सच है? बार- बार मुझे क्लियर करना पड़ता है कि यह सच नहीं है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कृति सेनन का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे पहले एक्ट्रेस का नाम टाइगर श्रॉफ से लेकर प्रभास तक कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है। इस समय चर्चा है कि कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में कबीर बहिया के साथ कृति की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। उन्हें ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मनाते देखा गया था।