मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों से जुड़े खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में करण ने बेटी रूही जौहर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सीरी पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में रूही की मां पर सवाल उठाए हैं। करण जौहर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रूही का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सीरी से गाने को कह रही हैं। हालांकि जवाब में सीरी गाने के बदले सिर्फ सुझाव दे रही है। करण द्वारा वीडियो शेयर किए जाने पर अली फजल, मनीष मल्होत्रा, आएशा श्रॉफ जैसे कई सेलेब्स ने इसकी तारीफ की है। वहीं एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, रूही की मां कौन है। मैं बहुत कन्फ्यूज्ड हूं, क्या कोई मुझे बता सकता है। नताशा फर्दी नाम के सोशल मीडिया यूजर के इस कमेंट पर करण जौहर ने लिखा है, मैं उसकी मां हूं। मैं आपके कन्फ्यूज स्टेट को देखकर बेहद चिंतित हूं, इसलिए आपके मुनासिब और उचित सवाल का जवाब दे रहा हूं। बताते चलें कि 52 साल के करण जौहर 2 बच्चों यश और रूही के पिता हैं। करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं। बेटे यश का नाम उन्होंने अपने दिवंगत पिता यश जौहर पर रखा है, जबकि बेटी रूही का नाम उन्होंने अपनी मां हीरू जौहर के नाम को उल्टा कर रखा है। इससे पहले भी कई बार करण जौहर की निजी जिंदगी और सेक्सुएलिटी पर सवाल उठाए जा चुके हैं। एक इंटरव्यू में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी पर कहा था, हर कोई जानता है कि मेरा सेक्सुएल ओरिएंटेशन क्या है। मुझे ये बात चिल्ला-चिल्लाकर बताने की जरुरत नहीं है। मैं ऐसा नहीं करुंगा क्योंकि जिस देश में मैं रहता हूं हो सकता है मुझे ये कहने पर जेल हो जाए। 6 सितंबर को करण जौहर के प्रोडक्शन की सीरीज कॉल मी बे अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। कॉमेडी ड्रामा जॉनर की इस सीरीज में अनन्या पांडे, वीर दास, वरुण सूद अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इन दिनों करण जौहर सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं।