हिना खान इन दिनों कैंसर से उबरने के लिए कीमोथेरेपी ले रही हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि कीमोथेरेपी की वजह से वह बेहद दर्द से गुजर रही हैं। उनके पैर सुन्न पड़ जाते हैं और उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होती है। हिना ने जो वीडियो शेयर किया है, ‘उसमें वो मुंबई की भारी बारिश में भी छाता लगाकर जिम जाती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में बताते हुए कहा है, ‘कीमो ट्रीटमेंट के साथ मुझे पैरों में न्यूरोपैथिक पेन हो रहा है जिससे ज्यादातर समय तक मेरे पैर सुन्न पड़ जाते हैं। वर्क आउट के समय मैं पैरों पर अपना कंट्रोल खो देती हूं और पैर सुन्न हो जाने से गिर जाती हूं। मगर मैं केवल उठकर खड़े होने पर फोकस करती हूं। गिर जाने पर अपना फोकस बिल्कुल नहीं करती हूं। हर बार पहले से ज्यादा कोशिश करती हूं।’ हिना ने वीडियो शेयर करते हुए एक्सरसाइज का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए बेहद जरुरी है। ये तब और ज्यादा जरुरी है जब हम किसी बीमारी से जूझ रहे हों। हिना 36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हिना का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में उनके शरीर के कुछ हिस्सों पर जलने के निशान दिखाई दे रहे थे। ये निशान कीमोथेरेपी के बाद शरीर पर पड़ते हैं। हिना ने 28 जून को शेयर की थी पोस्ट हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’ 36 साल की हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा वो बिग बॉस 11 में भी नजर आई थीं।