एक बार अरशद वारसी का एयरपोर्ट लुक जया बच्चन को रास नहीं आया था। उन्होंने एक्टर की टीम को मैसेज करके सही कपड़े पहनने की सलाह दी थी। इस बात का जिक्र अरशद ने हालिया इंटरव्यू में किया है। ‘चड्ढी और बनियान में फ्लाइट में ट्रैवल कर रहा था’ समदीश को दिए इंटरव्यू में अरशद ने बताया कि वो एक बार कैजुअल कपड़ पहनकर ट्रैवल कर रहे थे। इस पर जया बच्चन ने उन्हें सुझाव दिया था। जब यह घटना घटी थी तब अरशद अपनी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने की शूटिंग कर रहे थे। इस बारे में उन्होंने कहा- हमें शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था। मैं चड्ढी और बनियान पहनकर फ्लाइट में बैठा। मैं डांसर था। पहले भी ऐसे कपड़े पहनता था। अरशद ने आगे कहा कि जब इसके बारे में जया बच्चन को पता चला तो उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने एक्टर की टीम को एक मैसेज भेजा। उन्होंने मैसेज में लिखा था- प्लीज, मिस्टर वारसी को जर्नी के दौरान सही कपड़े पहनने के लिए कहें। अरशद के पास 2 बड़ी फिल्में अरशद को हीरो हिंदुस्तानी, जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, सहर, हलचल, इश्क्या, सलाम नमस्ते, टोटल धमाल, गोलमाल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टर जल्द ही वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, अनिल कपूर, परेश रावल और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार हैं। इसके अलावा अरशद के बाद जॉली एलएलबी 3 भी है। फिल्म में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी जैसे सेलेब्स हैं।