मृणाल ठाकुर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के समय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बयान दिया था। इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से एक्ट्रेस की इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। वो नहीं चाहती थीं कि इस मामले से वो चर्चा में आए। इसलिए उन्होंने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जाकर लिख दिया कि इसे बंद करो। 2022 में मृणाल ठाकुर ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ में एक्टिंग किया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मृणाल ने कहा था कि वो क्रिकेटर विराट कोहली के प्यार में पागल थीं। उनके इस इंटरव्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर फिर से होने लगी है। एक्ट्रेस उस बारे में फिर से सुनना और पढ़ना नहीं चाहती हैं। मृणाल ठाकुर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एक समय था जब वो विराट कोहली के प्यार में पागल थीं। भाई को क्रिकेट का बहुत शौक है। वह विराट का बहुत बड़ा फैन हैं। उसकी वजह से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया था। एक बार नीली जर्सी पहनकर भारतीय टीम का मैच देखने के लिए स्टेडियम में गई थी। इसके बाद क्रिकेट बेस्ड फिल्म ‘जर्सी’ का हिस्सा भी बनी। मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ में कैमियो करती दिखीं। इससे पहले वो विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में दिखी थीं, जो सफल नहीं हुई। मृणाल फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी नजर आएंगी।