साल 2008 की फिल्म गजनी जबरदस्त हिट रही थी, जिसमें आमिर खान की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। हालांकि जब फिल्म बनाने की तैयारी चल रही थी, तब डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास चाहते थे कि फिल्म में सलमान खान को लीड रोल दिया जाए। हालांकि एक्टर प्रदीप रावत के कहने पर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था। हाल ही में एक्टर प्रदीप रावत ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म गजनी की कास्टिंग पर बात की है। उन्होंने बताया है कि जब डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने अपनी तमिल फिल्म गजनी को हिंदी में बनाने का फैसला किया, तो वो सलमान खान को फिल्म में लीड रोल देना चाहते थे। हालांकि जब ए.आर. मुरुगदास ने ये बात प्रदीप रावत को बताई तो उन्हें ये आइडिया पसंद नहीं आया। इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, मुझे लगा कि सलमान एक शॉर्ट टेंपर्ड व्यक्ति हैं और मुरुगदास को हिंदी और इंग्लिश नहीं आती। उस समय उनकी कोई पर्सनालिटी भी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनका मानना था कि डायरेक्टर को भाषा के चलते सलमान खान के साथ काम करने में दिक्कत हो सकती थी। इसलिए उन्होंने खुद आमिर के नाम का सुझाव दिया, जिनके साथ वो सरफरोश में काम कर चुके हैं। उनका मानना था कि भाषा न आने पर मुरुगदास को आमिर के साथ काम करने में आसानी होगी। इस पर उन्होंने कहा, मुझे लगा कि आमिर इस रोल के लिए बेहतरीन ऑप्शन होंगे, क्योंकि वो बहुत कूल टेंपर्ड हैं और हर किसी के साथ इज्जत से पेश आते हैं। पिछले 25 साल में मैंने कभी आमिर को किसी के साथ चिल्लाकर बात करते नहीं देखा। वो कभी किसी का अपमान नहीं करते या गाली देकर बात नहीं करते। तो मुझे लगा कि नेचर वाइज सलमान को हैंडल करना थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड होगा। आमिर शरीफ हैं लेकिन चालाक बहुत हैं। बहुत होशियार हैं। बताते चलें कि फिल्म गजनी साल 2005 में आई तमिल फिल्म गजनी की हिंदी रीमेक फिल्म थी। तमिल फिल्म को भी ए.आर.मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था। गजनी से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। सिकंदर में सलमान खान को डायरेक्ट करेंगे ए.आर.मुरुगदास सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले गजनी, हॉलिडे और अकीरा जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। अनाउंसमेंट के साथ ही सलमान ने ये भी बताया था कि फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।