400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके प्राण की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायकों में की जाती है। 50 से 80 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए कि लोग रियल लाइफ में भी उन्हें विलेन समझने लगे थे। प्राण की रियल लाइफ में भी इमेज इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें खुद डर लगने लगा था कि अगर वो किसी पब्लिक इवेंट में शिरकत करेंगे तो लोग उन्हें गालियां देंगे। यहां तक कि प्राण की बेटी ने भी उनसे कह दिया था कि वो अपनी इमेज चेंज करें। हाल ही में पॉडकास्ट ‘इन कंवर्सेशन विद ईशान’ में वेटरन जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने प्राण के बारे में बात करते हुए कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि प्राण की बेटी अपने पिता की ऑन स्क्रीन बैडमैन इमेज से परेशान हो गई थी। बेटी ने प्राण से कहा था, मेरे क्लासमेट्स मुझसे कहते हैं कि तुम्हारे पापा विलेन हैं। आप प्लीज अपनी इमेज बदलने के लिए अच्छे रोल कीजिए। आप अच्छे रोल क्यों नहीं करते। रोशमिला ने आगे कहा कि इसी दौरान प्राण ने मनोज कुमार की फिल्म उपकार साइन की थी जिसमें उन्होंने मलंग चाचा का किरदार निभाया था। इस किरदार के बाद प्राण की इमेज काफी बदल गई थी और लोग उन्हें पॉजिटिव किरदारों में भी काफी पसंद करने लगे थे। जब भीड़ से घिरने पर घबरा गए प्राण रोशमिला भट्टाचार्य ने प्राण से जुड़ा एक और किस्सा सुनाते हुए कहा, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स की शादी थी जिसमें प्राण साहब भी गए थे। वहां काफी भीड़ थी और कार थोड़ी दूर पार्क करके वेन्यू तक पैदल जाना था। जब प्राण साहब ने पैदल चलना शुरू किया तो उन्होंने मुझसे कहा, मुझे डर लगने लगा कि ये लोग मुझे गाली देना शुरू कर देंगे। जब भीड़ ने प्राण को देखा तो कुछ पल शांति छा गई फिर एक शख्स ने कहा, मलंग चाचा आ रहे हैं। मैंने देखा कि पूरी भीड़ खुद ब खुद पीछे हट गई और प्राण साहब के लिए रास्ता खाली किया। ये देखकर प्राण साहब ने मुझसे कहा था, उस दिन मुझे जो सम्मान मिला, उससे एक बात क्लियर हो गई कि आप जो भी किरदार निभाएं चाहे हीरो, विलेन आप ऑडियंस के लिए वही बन जाते हैं। 2013 में हुआ था निधन 60 और 70 के दशक की हिट फिल्मों में प्राण न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता था। अपने करियर के चरम पर प्राण तब के हीरो अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा से भी ज्यादा पैसे लेते थे। 1998 में 78 साल की उम्र में प्राण को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म में काम नहीं करने का फैसला किया था। मगर, बिग बी की गुजारिश पर उन्होंने तेरे मेरे सपने (1996) और मृत्युदाता (1997) में काम किया था। 2000 से लेकर 2007 तक, उन्हें कुछ और फिल्मों में भी देखा गया था। 12 जुलाई 2013 को 93 साल की उम्र में मुंबई के लीलावती अस्पताल में लंबी बीमारी की वजह से प्राण का निधन हो गया था।