हाल ही में संसद सत्र में वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन नाम से संबोधित किया गया था। अपने नाम में पति का नाम जोड़े जाने से एक्ट्रेस भड़क गईं और उन्होंने कहा कि ऐसा उन्हें नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा। जया बच्चन के इस बयान पर अब कंगना रनोट ने आपत्ति जताई है। कंगना ने कहा है कि लोगों को आजकल नाम सुनते ही पैनिक अटैक आ रहा है। ये शर्मनाक है कि लोग फेमिनिज्म के नाम पर बदसूरत दिशा में जा रहे हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने फीवर एफएम को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन के रवैये पर बात की है। उन्होंने कहा है, यार पता है, ये बहुत शर्मनाक बात है। महिलाओं और पुरुषों में बहुत खूबसूरत फर्क है। नेचर ने खूबसूरती से महिलाओं और पुरुषों को बनाया है। इस फर्क को भेदभाव के नजरिए से देखा जाता है। जो कि सच्चाई नहीं है। एक पुरुष, पुरुष है, महिला, महिला है। उनका साथ बहुत खूबसूरत है। ये तुच्छ मुद्दे कि है मुझे मेरे पति के नाम से क्यों बुलाया गया है। मुझे इससे नीचा दिखाया जा रहा है। आगे कंगना ने कहा है, लोग फेमिनिज्म के नाम पर बेहद बदसूरत दिशा में जा रहे हैं। ये बहुत दुखद है कि हमारा समाज इस गलत दिशा में जा रहा है, जहां परिवार के बीच के खूबसूरत रिश्ते में भी एरोगेंस आ रहा है। एक इंसान के रूप में हमें एक-दूसरे को अपनाना होगा। हम इस तरह कठोरता से एक दूसरे को काट नहीं सकते। बात इतनी बढ़ चुकी है कि लोग एक नाम सुनते ही भड़क रहे हैं। लोगों को ये कहते हुए पैनिक अटैक आ रहा है कि मेरी पहचान मुझसे छीनी जा रही है। मुझे तबाह किया गया। ये बहुत दुखद है। क्या है पूरा मामला? कुछ समय पहले ही संसद सत्र में राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने सदन में जया बच्चन को ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी’ नाम से संबोधित कर दिया। इस पर जया सदन में उपसभापति पर भड़क गईं। बोलीं- सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था। इस पर उपसभापति ने उन्हें जवाब भी दिया कि यहां पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने रिपीट किया। उन्हें जवाब देते हुए जया बोलीं- ये जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में।