पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलने इस्लामाबाद आईं जर्मनी की मंत्री नाराज हो गईं। दरअसल शहबाज शरीफ अपने आधिकारिक आवास पर जर्मनी की संघीय आर्थिक सहयोग और विकास मंत्री स्वेनिया शुल्जा से मिलने वाले थे। शहबाज शरीफ के आवास में जाने से पहले मंत्री को पाक सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया और उनसे उनका बैग वहीं छोड़ने के लिए कहा, ताकि उसे चेक किया जा सके। शुल्जा ने ऐसा करने से मना कर दिया और वापस जाने लगीं। हालांकि, इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बैग के साथ ही अन्दर जाने दिया। इस दौरान जर्मन राजदूत अल्फ्रेड ग्रैनस भी उनके साथ मौजूद थे। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह प्रोटोकॉल है। शुल्जा मीटिंग में अपने साथ फोटोग्राफर भी ले जाना चाहती थी
जर्मन मीडिया के मुताबिक, शुल्जा अपने साथ फोटोग्राफर ले जाना चाहती थी, लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने इसके लिए मना कर दिया था। जब अधिकारियों ने शुल्जा से अपना बैग छोड़ने के लिए कहा, तो वे नाराज हो गई। इसके बाद शुल्जा ने पाकिस्तान में जर्मन राजदूत अल्फ्रेड ग्रैनस के साथ इस मामले पर थोड़ी देर चर्चा की। फिर दोनों वहां से वापस लौटने लगे। हालांकि पाक अधिकारियों ने मामला संभालते हुए बैग के साथ ही उन्हें पीएम से मिलने के लिए जाने दिया जिससे पाकिस्तान और जर्मनी के बीच एक राजनयिक तनाव पैदा होने से बच गया। जर्मनी यूरोपियन यूनियन में पाकिस्तान का सबसे बड़ा पार्टनर है
जर्मनी यूरोपीयन यूनियन में पाकिस्तान का सबसे बड़ा पार्टनर है। पाकिस्तान और जर्मनी दोनों के बीच 2021 में 3.5 बिलियन यूरो (32 हजार 636 करोड़) का व्यापार हुआ। पाकिस्तान जर्मनी को कपड़ा, चमड़े का सामान, खेल का सामान, जूते और मेडिकल इक्यिपमेंट्स निर्यात करता है। इसके साथ ही वह मशीनरी, केमिकल और इलेक्ट्रिकल सामान, वाहन और लोहे के सामान के लिए जर्मनी पर निर्भर है। ऐसे में जब पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, उसके लिए जर्मनी से संबंध काफी जरूरी है। यह खबर भी पढ़े… पाकिस्तानी संसद में चूहों का आतंक, जरूरी फाइलें कुतरीं:इन्हें पकड़ने के लिए शिकारी बिल्लियां खरीदी जाएंगी, 12 लाख का बजट पास पाकिस्तान में आर्थिक तंगी के बीच देश की संसद में चूहों से निपटने के लिए सरकार ने शिकारी बिल्लियां तैनात करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने इसके लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए का बजट आवंटित किया है। पूरी खबर पढ़े…