हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जेल जाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि जेल में रहकर वो पूरी तरह बदल गई थीं। बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के खूब ताने सुनने पड़े थे। किसी ने उन्हें चुड़ैल कहा तो किसी ने ये तक कह दिया कि वो काला जादू करती हैं। हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में रिया ने जेल के एक्सपीरियंस पर कहा है, जब मैं जेल में थी, तो मुझे जिस बात का एहसास हुआ वो ये कि हर कोई मरने वाला है। जो लोग आपके बारे में बुरा भला कह रहे हैं, वो मरने वाले हैं, जो आपसे प्यार करते हैं, वो मरने वाले हैं। मैं मरने वाली हूं, मेरे दोस्त मरने वाले हैं, तो क्या फर्क पड़ता है। वरना हम यही सोचते रहते कि लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं, अब लोग क्या सोच रहे हैं, लोग मुझे ऐसे देख रहे हैं। इसका एहसास मुझे जेल में हुआ। आगे सोशल मीडिया से मिली प्रतिक्रियाओं पर रिया ने कहा है, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं वही पोस्ट करती हूं, जो मुझे करना होता है। मैंने 2020 में भी कभी अपना कमेंट सेक्शन बंद नहीं किया। मुझे अभी भी कहीं न कहीं ट्रोल किया जाता है। कोई चुड़ैल कहता है, कोई कहता है मैं काला जादू करती हूं, कोई नागिन कहता है। लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। पहले मुझे फर्क पड़ता था कि ये लोग क्यों मुझे पसंद नहीं करते। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती जांच के घेरे में आ गई थीं। इस दौरान उनके कुछ ड्रग पेडलर्स से संपर्क में होने की भी खबरें थीं, जिसके चलते उन्हें और उनके भाई शौविक को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था। रिपोर्ट्स थीं कि सुशांत की मौत से चंद दिनों पहले तक रिया उनके साथ ही थीं। दोनों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। इन दिनों रिया चक्रवर्ती अपना पॉडकास्ट चला रही हैं, जिसमें आमिर खान और सुष्मिता सेन जैसे बड़े चेहरे आ चुके हैं।