ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला के बाद अब जैकलीन फर्नांडीज, प्रतीक बब्बर और छाया कदम भी कांस फिल्म फेस्टिवल अटैंड करने जा रहे हैं। जैकलीन ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो फेस्टिवल में रेड कारपेट पर वॉक करेंगी। उन्होंने कहा कि वो कांस में साउथ ईस्ट एशिया को ग्लोबली प्रेजेंट करने के लिए एक्साइटेड हैं। 2015 में अटैंड कर चुकी हैं कांस
इससे पहले भी जैकलीन ने 2015 में कांस फिल्म फेस्टिवल अटैंड किया था, तब उन्हें क्वीन ऑफ मलेशिया ने इनवाइट किया था। वहां उन्होंने प्राइवेट याट पर मशहूर मॉडल नाओमी कैंपबेल की 45वीं बर्थडे पार्टी भी अटैंड की थी। ‘मंथन’ के प्रीमियर में पहुंचेंगे प्रतीक बब्बर
जैकलीन के अलावा इस साल प्रतीक बब्बर भी कांस में नजर आएंगे। प्रतीक वहां अपनी मां दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की फिल्म ‘मंथन’ का प्रीमियर अटैंड करेंगे। प्रतीक भी गुरुवार को कांस रवाना हो चुके हैं। इस प्रीमियर में प्रतीक के साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी शामिल होंगे। वो 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंथन’ का हिस्सा थे। यह फिल्म इस साल कांस क्लासिक सिलेक्शन कैटेगरी में सिलेक्ट हुई है। ‘ऑल वी इमैजिन इज लाइट’ का हिस्सा हैं छाया
वहीं एक्ट्रेस छाया कदम इस साल पाम डी’ओर कैटेगरी में देश से नॉमिनेट हुई पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन इज लाइट’ का हिस्सा हैं। वो वहां अपनी फिल्म को सपोर्ट करने पहुंची हैं। छाया हाल ही में रिलीज हुई ‘लापता लेड़ीज’ में मंजू माई के रोल में नजर आई हैं। फ्रांस के लिए रवाना हुईं ऐश, कियारा और शोभिता
जैकलीन के अलावा एक्ट्रेस ऐश्वर्या, अदिति, कियारा और शोभिता भी इस साल कांस अटैंड करेंगी। तीनों गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से फ्रांस के लिए रवाना हो चुकी हैं। जहां ऐश, शोभिता और अदिति रेड कारपेट पर वॉक करेंगी। वहीं कियारा कांस में होने वाले रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से आयोजित होने वाले वुमेंस इन सिनेमा गाला डिनर में देश को रिप्रेजेंट करेंगी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल:ओपनिंग सेरेमनी में सम्मानित हुईं 74 साल की एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप, रेड कारपेट पर नजर आईं इंडियन एक्ट्रेस दीप्ति सधवानी मंगलवार को 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। ग्रैंड थिएटर लुमियेर में हुई इस ओपनिंग सेरेमनी में 74 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें… कांस फिल्म फेस्टिवल 2024:30 साल बाद भारत को पाम डी’ओर कैटेगरी में नॉमिनेशन, अब तक 7 फिल्में नॉमिनेट हुईं, जीती कोई नहीं 14 से 25 मई तक फ्रांस के कांस शहर में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस साल फेस्टिवल के प्रतिष्ठित Palme d’Or (पाम डी’ओर) कैटेगरी में इंडियन पूरी खबर यहां पढ़ें…