मंगलवार को शाहरुख खान की तबियत अचानक बिगड़ने की खबर आई थी। लू लगने के कारण शाहरुख को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बताया जा रहा था कि शाहरुख अभी भी अस्पताल में हैं। वहीं केडी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी। शाहरुख को देखने जूही चावला भी अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल से निकलकर उन्होंने शाहरुख का हेल्थ अपडेट दिया। नेटवर्क 18 से बात करते हुए जूही ने कहा कि बीती रात से उनकी हालत ठीक नहीं थी और वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, उनकी देखभाल हो रही है और आज शाम से शाहरुख बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान जल्दी ही ठीक होकर अपनी टीम को फिर से चियर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार की सुबह शाहरुख को डिस्चार्ज किया जाएगा। वो पूरी रात डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रहेंगे। इसके अलावा अगर उनकी फैमिली उन्हें देर रात ही घर ले जाना चाहे, तो ले जा सकती है। शाहरुख के साथ हॉस्पिटल में उनकी बेटी सुहाना खान और पत्नी गौरी खान मौजूद हैं। सोमवार को पहुंचे थे अहमदाबाद आईपीएल के क्वालीफायर-1 मुकाबले के लिए केकेआर की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची थी। टीम एयरपोर्ट से सीधे वस्त्रापुर स्थित आईटीसी नर्मदा होटल पहुंची थी। टीम के होटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही शाहरुख भी अहमदाबाद पहुंच गए थे। शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने टीम को चीयर किया। पिछले चार दिनों से अहमदाबाद, गांधीनगर समेत आसपास के इलाकों और जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अहमदाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि शाहरुख की तबियत इसी के कारण खराब हुई।