एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खुलासा किया है कि उनके दोस्तों को चिंता थी कि कहीं मैथियास बो उन्हें पहली डेट के दौरान दुबई में किसी शेख को बेच ना दें। दोस्तों ने कहा था- देखना कही वो तुम्हें बेच ना दे तापसी ने रौनक रजानी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्होंने दुबई में मैथियास से मिलने की प्लानिंग का जिक्र किया था, तो उनके दोस्त बहुत चिंतित हो गए थे। दोस्तों ने दूसरे कल्चर के शख्स से मिलने के प्लान पर अपनी चिंता जाहिर की थी। दोस्तों ने मजाक में यह भी कहा था कि कहीं मैथियास एक्ट्रेस को दुबई के किसी शेख को बेच ना दें। तापसी ने इस घटना को याद करते हुए कहा, ‘मेरे दोस्त कहते थे- तुम अपना ख्याल रखना। उसे खुद को बेचने मत देना।’ तापसी ने आगे बताया कि उनके दोस्त इतने परेशान थे कि उन्होंने एक दूसरे दोस्त की बहन से कॉन्टैक्ट किया, जो दुबई में रहती हैं। हालांकि मैथियास एक अच्छे लड़के साबित हुए और तापसी के साथ उनका रिश्ता 10-11 साल तक चला। 10-11 साल पहले मैथियास से मिली थीं तापसी तापसी ने बताया कि वो 10-11 साल पहले मैथियास से मिली थीं। मुलाकात के एक साल बाद मैथियास ने उन्हें प्रपोज किया था। तापसी ने बताया कि उनकी यह इंगेजमेंट 9 साल चली और दोनों ने साथ रहने के फैसले को नहीं बदला। बल्कि पूरी लाइफ साथ रहने के लिए आगे बढ़ें। तापसी की शादी में शामिल हुए थे 100-125 लोग बताते चलें, तापसी पन्नू ने इसी साल 23 जून को डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी की। यह एक सीक्रेट वेडिंग थी। हाल ही में तापसी ने बताया था कि उन्होंने इसलिए गुपचुप तरीके से शादी की थी, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि बाहरी लोग शादी पर जजमेंट दें। तापसी ने यह बताया था कि उनकी शादी में सिर्फ 100-125 लोग थे, जिनमें परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। उन्होंने कहा कि शादी में नो-फोन पॉलिसी वाला सिस्टम नहीं था, बस उन्होंने सबसे रिक्वेस्ट की थी कि कोई भी शादी की तस्वीर बाहर शेयर ना करे।