टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 22 अप्रैल से लापता हैं। उनके केस में अब तक पुलिस को कोई खास अपडेट नहीं मिली है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने शो ‘तारक मेहता..’ के सेट पर विजिट किया। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने सेट पर जाकर गुरुचरण के को-एक्टर्स से पूछताछ की है। अब तक पुलिस इस मामले में दिल्ली और मुंबई से तकरीबन 50 लोगोंं से पूछताछ कर चुकी है। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, ‘इस हफ्ते दिल्ली पुलिस ने शो के सेट पर विजिट की और उन सभी एक्टर्स से बात की जो गुरुचरण के टच में थे। सभी ने पुलिस के साथ कॉपरेट किया और उनके सवालों का जवाब दिया।’ इन्वेस्टिगेशन के तहत सेट पर पहुंचीं पुलिस
इस बात की पुष्टि शो के प्रोडक्शन हेड सोहिल रमानी ने भी की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपने इन्वेस्टिगेशन के तहत सेट पर विजिट किया। वो यह भी जानना चाहते थे कि हमारे एंड से गुरुचरण के सभी ड्यूज क्लीयर हैं या नहीं। हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही मिल जाएंगे।’ 27 ई-मेल अकाउंट्स यूज कर रहे थे
दूसरी तरफ इस केस में पुलिस को दो नए अपडेट मिले हैं। पहला यह कि गुरुचरण करीबन 27 ई-मेल अकाउंट्स यूज कर रहे थे। उन्हें यह डर था कि उनकी निगरानी की जा रही है। साथ ही उन्होंने तकरीबन 10 अलग-अलग बैंक अकाउंट खुलवाए थे। उन्होंने आखिरी बार 22 अप्रैल को एटीएम से 14 हजार रुपए निकाले थे। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… दो हफ्तों से लापता हैं ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी:पिता बोले- ‘हम सब बहुत परेशान हैं, बेटे के वापस आने का इंतजार कर रहे’ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह को गुम हुए दाे हफ्ते से भी ज्यादा वक्त हो गया है। पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…