शाहरुख खान के साथ ‘दिल से’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने एक्टर से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘दिल से’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख बस की फर्श पर ही सो जाते थे। उनके ऊपर से लोग गुजरते थे। हालांकि, इसके बाद भी एक्टर कभी किसी से कुछ नहीं कहते थे। मैशेबल इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान आज बॉलीवुड के जाने माने सितारे हैं। पिछले 30 सालों से उन्होंने इस स्टारडम को मेंटेन कर रखा है। मैं आपको बता नहीं सकता कि वो कितने अच्छे व्यक्ति हैं।’ तिग्मांशु धूलिया ने आगे कहा, ‘फिल्म दिल से शूटिंग के दौरान, कोई वैनिटी वैन नहीं थी। लंच करने के बाद हमेशा शाहरुख बस की फर्श पर ही सो जाते थे। बड़ी बात ये थी कि उन्होंने कभी किसी को बस में अंदर आने से नहीं रोका। कभी-कभी तो ऐसा होता था कि अगर बस से कुछ सामान लेना होता था तो हम उनके ऊपर से चले जाते थे और उन्होंने कभी ऐतराज भी नहीं किया।’ तिग्मांशु ने यह भी कहा, ‘मैंने उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म जीरो में भी काम किया था। इस मूवी में मैंने शाहरुख खान के पिता का रोल किया था। मुझे याद है उस दौरान भी एक्टर खुद ही सब के लिए कुर्सियां लगाते और खाने के लिए पूछते थे।’ फिल्म ‘दिल से’ अगस्त 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला नजर आए थे। इस फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक तो गुलजार के लिरिक्स के कारण ये फिल्म क्लासिक मानी जाती है। इसी फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने छैय्या छैय्या गाने पर डांस किया था। जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी।