तुर्की की संसद में शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। सांसदों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। ये मारपीट करीब 30 मिनट तक चली। इसमें कम से कम 3 सांसद घायल हो गए। वीडियो फुटेज में स्पीकर के पोडियम की सीढ़ियों पर खून के छींटे भी नजर आए। दरअसल, एक विपक्षी सांसद ने तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी को आतंकवादी संगठन कह दिया। इस पर एर्दोगन की AKP पार्टी के एक नेता ने विपक्षी नेता अहमद सिक पर हमला कर दिया। लड़ाई बढ़ती चली गई और सांसद एक दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तुर्की की संसद में हुई मारपीट के फुटेज जेल में बंद सांसद को लेकर हो रही थी बैठक
तुर्की की संसद में शुक्रवार को एक स्पेशल सेशन की बैठक हो रही थी। इसमें एक सांसद कैन अताले को लेकर चर्चा चल रही थी। अताले ने 2013 में एदोर्गन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें खूब हिंसा हुई थी। इसके बाद अताले को गिरफ्तार कर लिया गया था। अताले 2013 से ही जेल में हैं। उन्हें साल 2022 में 18 साल की सजा सुनाई गई थी। पिछले साल मई में हुए चुनाव में अताले ने जीत हासिल की थी। वे तुर्की की वर्कर्स पार्टी से सांसद बन गए। इसके बाद अर्दोगन की पार्टी ने एक बिल लाकर अताले की संसद सदस्यता खारिज करा दी। इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील की गई। 1 अगस्त को तुर्की सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया जिसमें संसद के फैसले को पलट दिया गया। अताले फिर से सांसद बन गए। अदालत ने सांसद को रिहा करने का आदेश दिया
अदालत ने अताले को जेल से रिहा करने का भी आदेश दिया। दरअसल अताले ने अदालत में अपील की थी कि जेल में रहने के कारण अपने इलाके का काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें 5 साल के लिए जेल में रहने से छूट दी जाए। वे अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस जेल चले जाएंगे। अदालत ने उनकी मांग मान ली। संसद में अदालत के इसी फैसले पर बहस चल रही थी। अताले की ही पार्टी के नेता अहमद सिक भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा, “हमें इस बात पर हैरानी नहीं है कि सत्ताधारी पार्टी के कई सांसद अताले को आतंकवादी कहते हैं। दरअसल आप उन सभी को आतंकी कहते हैं जो आपके खिलाफ बोलते हैं, लेकिन सबसे बड़े आतंकी तो आप लोग हैं सांसद बनकर यहां बैठे हैं। आपकी पार्टी आतंकियों की पार्टी है।“ उनकी इस बात से संसद में हंगामा शुरू हो गया। हाथापाई के चलते संसद की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई। तीन घंटे से ज्यादा के ब्रेक के बाद, सत्र फिर से शुरू हुआ। संसद ने विपक्षी पार्टी के नेता सिक को एर्दोगन की पार्टी के खिलाफ दिए गए उनके बयानों के लिए फटकार लगाई। उन्होंने उन नेता को भी डांट लगाई जिन्होंने सिक पर हमला किया।