तेलुगु स्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित अवैध एन कन्वेंशन सेंटर को शनिवार, 24 अगस्त को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। उन्होंने यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के पास बनाया था। एक्टर पर आरोप था कि उन्होंने इस सेंटर का अवैध निर्माण झील की जमीन पर कराया था। हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) की टीम ने आज सुबह इसे गिरा दिया। नागार्जुन ने कहा- इस कार्रवाई से दुख हुआ
नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, ‘ कोर्ट केसेस और स्टे ऑर्डर लेने के बाद भी गैरकानूनी तरीके से कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया। हमने अवैध निर्माण नहीं किया। ये जगह पट्टा भूमि है। झील की एक इंच जमीन का इस्तेमाल नहीं किया। इस सेंटर से जुड़ी जितनी भी शिकायतें हुई थीं, उन पर स्टे ऑर्डर लिया गया था। आज गलत सूचना के आधार पर इसे तोड़ा गया है। सेंटर को तोड़ने से पहले हमें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था।’ उन्होंने लिखा, ‘अगर कोर्ट इसे तोड़ने का फैसला देता, तो मैं खुद इसे तोड़ देता। मुझे उम्मीद है कि अफसरों की इस गलत कार्रवाई पर कोर्ट से हमें राहत मिलेगी।’ 6.69 एकड़ में बना था, 3.40 एकड़ पर कब्जा था
एन कनवेंशन सेंटर 6.69 एकड़ में बना हुआ था। इसमें से थम्मिडी कुंटा झील की 3.30-3.40 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। हैदराबाद के भास्कर रेड्डी समेत कई शिकायतकर्ताओं ने HYDRA से शिकायत की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। झील 29 एकड़ में फैली, सेंटर में 3 हॉल थे
थम्मिडी कुटी झील 29 एकड़ में फैली है। इसी के पास नागार्जुन ने एन कन्वेंशन सेंटर बनवाया था। एन. कन्वेंशन सेंटर में कुल तीन हॉल थे। इन्हें बड़े-बड़े प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस कन्वेंशन सेंटर में कई पॉलिटिकल पार्टीज, गैदरिंग और शादियां हो चुकी हैं। बीते साल टॉलीवुड एक्टर और चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन 5 नवंबर को एन. कन्वेंशन सेंटर में ही हुआ था। नागार्जुन ने 100 से ज्यादा फिल्में कीं, नेटवर्थ 950 करोड़ से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, 1080 एकड़ जमीन गोद ली नागार्जुन के पास 1974 मॉडल पॉर्श 911 टर्बो, डैटसन 240Z जैसी कारें और होंडा सीबीआर फायरब्लेड जैसी सुपरबाइक्स हैं। नागार्जुन के गैराज में लग्जरी कारों का जमावड़ा है, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (1.7 करोड़ रुपए), ऑडी ए7 (90.5 लाख रुपए), बीएमडब्ल्यू एम 6 (1.76 करोड़ रुपए), पोर्श केयेन (2 करोड़ रुपए) जैसी गाड़ियां हैं। नागार्जुन ने हाल ही में हैदराबाद के वारंगल हाईवे पर चेंगींचेरला फॉरेस्ट ब्लॉक में 1080 एकड़ जंगल गोद लिया है। उसके रखरखाव के लिए 2 करोड़ रुपए दान भी दिए हैं। हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में 22 एकड़ का फिल्म स्टूडियो नागार्जुन, एक्टर के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं। 1976 में उनके पिता ने अन्नपूर्णा स्टूडियो नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। अब नागार्जुन और उनके भाई वेंकट उसके मालिक हैं। हैदराबाद के पॉश इलाके में बंजारा हिल्स में 22 एकड़ के इस स्टूडियो में कई तरह के काम होते हैं। इस स्टूडियो की कीमत लगभग 300 करोड़ है।