एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने शाहरुख खान के साथ आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ में काम किया था। इस फिल्म के बाद बीते 26 सालों में दोनों ने साथ में कोई और फिल्म नहीं की। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब मनीषा से पूछा गया कि उन्होंने करियर में दोबारा शाहरुख के साथ काम क्यों नहीं किया तो एक्ट्रेस ने कहा कि आप यह सवाल शाहरुख से क्यों नहीं करते। जूम को दिए एक इंटरव्यू में मनीषा ने कहा, ‘आपको यह सवाल शाहरुख से करना चाहिए। इस इंडस्ट्री में हीरो डिसाइड करते हैं कि उन्हें किसके साथ काम करना है, हीरोइन नहीं।’ ‘गुड्डू’ में भी साथ नजर आए थे दोनों
शाहरुख और मनीषा ने पहली बार 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड्डू’ में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ में साथ काम किया था। तब से लेकर अब तक दोनों ने फिर कभी दोबारा साथ काम नहीं किया। मणिरत्नम ने मानी थी अपनी गलती
‘दिल से’ को आज भले ही क्लासिक माना जाता है पर उस वक्त यह थिएटर्स में अच्छा परफाॅर्म नहीं कर पाई थी। वहीं फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी हिंदी स्किल्स को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था क्योंकि उनकी हिंदी अच्छी नहीं थी और सीन्स को सही करने के लिए उन्हें एक्टर्स पर भरोसा करना पड़ता था। वर्कफ्रंट पर मनीषा हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई थीं। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘शहजादा’ थी।