एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ विनर दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। मुंबई के ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कपल पर उनके पैसे न देने के आरोप लगाए हैं। रफीक का कहना है कि उनके 2 लाख 39 हजार रूपए कपल देने से इंकार कर रहा है। वहीं, एक्ट्रेस ने रफीक के इस आरोप को झूठा बताया है। हम जल्द ही अपना स्टेटमेंट रिलीज करेंगे: दिव्या अग्रवाल दैनिक भास्कर से बातचीत के दिव्या ने कहा, ‘इस मुद्दे पर मैं फिलहाल बात नहीं कर सकती हूं। सिर्फ इतना कहूंगी कि यह सभी आरोप झूठे हैं। हमने हमारे वकील से बात की है। हम जल्द ही अपना स्टेटमेंट रिलीज करेंगे।’ यह मेरे हक का पैसा है: ब्रोकर रफीक मर्चेंट इस पूरे मामले पर रोशनी डालते हुए रफीक ने कहा, ‘दो साल पहले, दिव्या और उनके पति इंवेस्टमेंट के लिए एक घर खरीदना चाहते थे। मैंने उन्हें मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित लोढ़ा पैलेस में फ्लैट खरीदने में मदद की थी। तकरीबन डेढ़ साल तक उन्होंने उस फ्लैट को किराए पर दिया। हालांकि, उसके बाद उन्होंने उस फ्लैट को बेचने का फैसला किया। मैंने उन्हें पार्टी ढूंढकर दी। कई मीटिंग के बाद, डील फाइनल हो गई। अब यह लोग मुझे इसका एक फीसदी ब्रोकरेज देने से इंकार कर रहे है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने दिव्या को उनके इंस्टाग्राम पर मैसेज किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि उनका भी नुकसान हुआ है। उन्होंने मुझे हर प्लेटफार्म पर ब्लॉक कर दिया है। एक फीसदी ब्रोकरेज के मुताबिक, मेरे 2 लाख और 39 हजार रूपए बनते हैं जिसे दिव्या और उनके पति देने से इंकार कर रहे हैं। यह मेरे हक का पैसा है।’ बता दें, दिव्या और अपूर्व ने 20 फरवरी 2024 को शादी की थी।