मलयाली फिल्म इंडस्ट्री लगातार आ रहे शारीरिक शोषण के मामलों से विवादों में घिरी हुई है। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मशहूर मलयाली डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है। सोमवार को दर्ज हुई शिकायत में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर रंजीत पर आरोप लगाए हैं कि रंजीत ने साल 2009 में उन्होंने रोल देने के लिए अपने घर बुलाया था, जिस दौरान उन्होंने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है। कोची सिटी पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने बताया है कि साल 2009 में उन्हें फिल्म पालेरिमानिक्कम में रोल देने के लिए कोची बुलाया गया था, जिसे रंजीत डायरेक्ट कर रहे थे। रोल पर चर्चा करने के लिए रंजीत ने उन्हें अपने कालूर कदावंथरा स्थित फ्लैट बुलाया था, जहां वो ठहरे हुए थे। फ्लैट में चल रही बातचीत के दौरान रंजीत ने उनका हाथ कसकर पकड़ लिया और फिर बाद में संबंध बनाने के इरादे से उनके शरीर पर हाथ फेरने लगे। श्रीलेखा ने आगे बताया है कि खतरे का अंदाजा होते ही वो उस फ्लैट से भागकर अपने होटल आ गईं, जहां वो ठहरी हुई थीं। इस घटना के अगले दिन उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर श्री जोशी जोसेफ को इस बारे में बताया। उन्हें घर लौटने के लिए टिकट नहीं दी गई थी, ऐसे में उन्होंने श्री जोशी जोसेफ से मदद मांगी थी। पहले शिकायत नहीं करना चाहती थीं श्रीलेखा एक्ट्रेस ने शिकायत के दौरान ये भी बताया है कि वो कोलकाता से संबंध रखती हैं और उन्हें साउथ की लोकल लीगल प्रोसेस की समझ नहीं थी इसलिए वो पहले शिकायत करने से झिझक रही थीं। हालांकि अब उन्होंने मेल के जरिए शिकायत दर्ज करवाई है। IGP एंड कमिशनर ऑफ पुलिस ए. श्यामसुंदर ने एएनआई से बातचीत में कहा है, हमें डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ शोषण के मामले की शिकायत मिली है। नॉर्थ पुलिस स्टेशन में सेक्शन 354 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। सरकार द्वारा बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस मामले की जांच करेगी। बताते चलें कि सोमवार को शिकायत होने से ठीक एक दिन पहले ही डायरेक्टर रंजीत ने केरल स्टेट चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। इन एक्ट्रेस ने भी सीनियर कलाकारों पर लगाए हैरेसमेंट के आरोप हाल ही में मलयाली एक्ट्रेस सोनिया मल्हार ने खुलासा किया था कि साल 2013 में फिल्म शूटिंग के दौरान एक एक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस गीता विजयन और श्रीदेविका ने भी डायरेक्टर तुलसीदास पर फिल्म शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है। वहीं एक जूनियर आर्टिस्ट ने भी सीनियर बाबूराज पर आरोप लगाए हैं कि साल 2019 में बाबूराज ने उन्हें घर बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। वेटरन मलयाली एक्टर सिद्दीकी पर भी एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्होंने AMMA (एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्टर बाबूराज भी इस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी हैं। कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट बताते चलें कि बीते कई सालों से रीजनल सिनेमा से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें महिला कलाकारों ने खुलासे किए हैं कि फिल्मों में काम देने के बदले कई बड़े फिल्ममेकर्स ने उनसे आपत्तिजनक मांग की हैं। वहीं कुछ महिला कलाकारों ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया है। बढ़ते मामले देखते हुए 2019 में रिटायर्ड न्यायमूर्ति हेमा की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जो ऐसे मामले पर बारीकी से नजर रख रही थी। कमेटी का गठन होने के करीब 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट आते ही कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए शोषण का खुलासा कर रही हैं।