‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 की शूटिंग कल यानी की 13 अगस्त से शुरू हो रही है। खबर है कि पहले एपिसोड में ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 की स्टारकास्ट शामिल होगी। इस सीजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कई बड़े सितारे बतौर गेस्ट नजर आएंगे। बता दें, कपिल शर्मा और उनकी टीम ने इस साल की शुरुआत में सोनी टीवी से नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट किया था। उनके फैंस ने शो को पसंद किया, लेकिन कुछ लोगों को लगा कि इसमें नयापन नहीं था। मिक्स्ड रिस्पॉन्स के चलते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि शो को जल्दी बंद किया जा रहा है। हालांकि, टीम ने बाद में स्पष्ट किया कि शो को शुरू से ही 13 एपिसोड तक चलाने का प्लान था और जल्द ही नया सीजन आएगा। शो इसलिए भी खबरों में था क्योंकि 7 साल बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा फिर से साथ नजर आए। दोनों का झगड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटते वक्त फ्लाइट में हुआ था। पहले सीजन में क्रिकेट, संगीत और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। आमिर खान, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसे बड़े सितारे शो में नजर आए थे। आमिर, जो पहले कभी कपिल के शो में नहीं आए थे, उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया और अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की थीं। बता दें, करण जौहर की रियलिटी सीरीज़ ‘फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में सीमा सजदेह, नीलम कोठारी, महीप कपूर, और भावना पांडे के साथ नए चेहरे भी जुड़ रहे हैं। इस बार रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी, और कल्याणी साहा चावला भी शो में नजर आएंगी।