कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। ये शो 21 सितंबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। ऐसे में इस शो के पहले एपिसोड और गेस्ट के नाम से भी पर्दा उठ चुका है। जिसमें आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं। इस दौरान ये स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करेंगे। करण ने आलिया को बताया अपनी पहली बेटी इस शो के पहले गेस्ट का प्रोमो नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के इंस्टाग्राम पेज से भी शेयर किया गया है। प्रोमो में देख सकते हैं कि आलिया, करण और वेदांग खूब मजाक मस्ती करते नजर आ रहे हैं। करण ने आलिया को अपनी पहली बेटी बताया। जबकि आलिया अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते के बारे में भी बात करती नजर आ रही हैं। 11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म ‘जिगरा’ फिल्म ‘जिगरा’ की बात की जाए तो इसमें आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन पर ही आधिरत है। 11 अक्टूबर को आलिया की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसकी टक्कर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से होगी। शो में ये स्टार्स भी आएंगे नजर बता दें, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में आने वाले दिनों में जाह्ववी कपूर, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, क्रिकेटर रोहित शर्मा, शिवम दुबे और अक्षर पटले के साथ ही कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।