साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की है। अब हाल ही में सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कपल परिवार के साथ पोज देता हुआ दिखाई दिया है। वहीं शोभिता ने भी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे नागा चैतन्य के साथ दिखाई दी हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही नागा चैतन्य और शोभिता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा रहा है। बता दें, दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर सगाई की। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है। नागार्जुन ने ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें आशीर्वाद दिया था। सबसे पहले एक नजर सामने आईं तस्वीरों पर… शोभिता ने नागा चैतन्य के साथ अनसीन तस्वीरें शेयर कीं शोभिता ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- आपके लिए मेरी मां क्या हो सकती हैं? मेरे पिता कौन से रिश्तेदार हैं? आप और मैं कभी कैसे मिले? लेकिन हमारे दिलों में प्यार है। लाल धरती और घनघोर बारिश के सामान है। बिछड़ने के बाद भी घुलमिल गए। इस पोस्ट पर शोभिता और नागा चैतन्य को कई सेलेब्स ने बधाई भी दी है। शोभिता के पोस्ट पर भड़के फैंस, बोले- ये लोग जल्द ही अलग होने की खबर अनाउंस करेंगे शोभिता के इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- जल्दी ही या बाद में यह लोग भी अलग होने की खबर अनाउंस करेंगे। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- सैम (सामंथा) ज्यादा अच्छी हैं। यह (शोभिता) तुम्हारे लिए अच्छी नहीं है। बताते चलें, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता लंबा नहीं चला। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।