नीति आयोग की पूर्व महिला कर्मचारी की ब्रिटेन में मौत:साइकिल से घर लौटते वक्त ट्रक ने कुचला, लंदन में पीएचडी

schedule
2024-03-25 | 06:01h
update
2024-03-25 | 06:01h
person
newspapertime.in
domain
newspapertime.in

नीति आयोग की पूर्व महिला कर्मचारी की लंदन में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया पर 33 साल की चेसिथा कोचर के निधन की खबर शेयर की। अमिताभ कांत ने लिखा- चेसिथा कोचर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में PhD कर रही थीं। पिछले हफ्ते वह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद साइकिल से लंदन स्थित अपने घर लौट रही थीं, उसी दौरान एक ट्रक के कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोचर को 19 मार्च को एक गारबेज ट्रक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के समय उनके पति प्रशांत उनसे आगे थे और उन्हें बचाने के लिए दौड़े। हालांकि, एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि चेसिथा को बचाया नहीं जा सका। पिछले साल सितंबर में लंदन गईं
चेसिथा कोचर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे 2021 से 23 के बीच नीति आयोग में नेशनल बिहेवीयर इनसाइट यूनिट में बतौर सीनियर एडवाइजर काम कर रही थी। वे गुरुग्राम में रह रही थीं। पिछले साल सितंबर में ही वे लंदन PHD के लिए गई थीं। चेसिथा ने हायर एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी, अशोक यूनिवर्सिटी के अलावा पेंसिल्वेनिया और शिकागो यूनिवर्सिटी से की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली और देश के अन्य आर्मी स्कूल से पूरी की थी। पिता सेना से रिटायर
चेसिथा कोचर के पिता लेफ्टिनेंट जनरल एसपी कोचर सेना से रिटायर हैं। वे बेटी का शव लेने लंदन गए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं फिलहाल लंदन में हूं। अपनी बेटी की अस्थियों को लेने आया हूं। चेसिथा का जाना परिवार और उसके दोस्तों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। ये खबरें भी पढ़ें… अमेरिका में एक महीने में 4 भारतीय छात्रों, 3 भारतीय मूल के लोगों की मौत अमेरिका में जनवरी-फरवरी महीने में 4 भारतीय छात्रों और 3 भारतीय मूल के लोगों की अलग-अलग घटनाओं और हमलों में मौत हो गई। एक अन्य भारतीय छात्र पर हमला भी हुआ। इन हमलों पर व्हाइट हाउस ने कहा कि नस्ल, लिंग या किसी भी आधार पर हिंसा अमेरिका में अस्वीकार्य है। पूरी खबर पढ़ें… अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की मौत:16 करोड़ के बंगले में मिले 4 शव अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार के 4 सदस्यों की उनके घर में लाशें मिलीं। इस घर कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया- 42 साल के आनंद सुजीत हेनरी, उनकी 40 साल की पत्नी एलिस प्रियंका और उनके जुड़वां बच्चों- नोआ और नीथन की 12 फरवरी को उनके घर में लाशें मिलीं। पढ़ें पूरी खबर… कनाडा में भारतीय परिवार की मौत; झुलसे मिले 3 शव, पुलिस को शक- घर में आग लगाई गई कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भारतीय परिवार के घर में आग लगने से 3 सदस्यों की मौत हो गई। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस को शक है कि घर में आग लगाई गई। पुलिस ने कहा- ब्रैंपटन शहर में स्थित एक घर में 7 मार्च को आग लगी थी। यहां आग बुझाए जाने के बाद मानव अवशेष मिले थे। पूरी खबर पढ़ें…​

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
newspapertime.in
Privacy & Terms of Use:
newspapertime.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.08.2024 - 00:56:22
Privacy-Data & cookie usage: