शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए। इस अनाउंसमेंट के बाद शर्मिला टैगोर ने इस जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- मैं अपने और टीम के लिए बहुत ज्यादा खुश हूं। वहीं, KGF स्टार यश ने बेस्ट एक्टर चुने जाने पर ऋषभ शेट्टी को बधाई दी है। उन्होंने कहा- यह वास्तव में नेशनल स्टेज पर कन्नड़ सिनेमा का चमकता हुआ पल है। शर्मिला ने की फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा- मैं बिल्कुल सातवें आसमान पर हूं। मैंने बस लंच खत्म किया था और यह सबसे अच्छी खबर सुनी। मैं बहुत खुश हूं। राहुल बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं। यह उनकी पहली फिल्म है और उन्हें इतने सारे अवॉर्ड्स मिले। मैं उनके लिए भी बहुत खुश हूं। 12 साल शर्मिला ने इस फिल्म से एक्टिंग में वापसी की शर्मिला टैगोर ने 12 साल बाद इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वे आने वाले समय में काम करना जारी रखेंगी या नहीं। उन्होंने कहा कि उनके लिए दर्शकों का प्यार बहुत ज्यादा मायने रखता है। शर्मिला ने कहा- मुझे दर्शकों के बारे में नहीं पता, लेकिन मेकर्स को दिलचस्पी लेनी होनी। मुझे फिल्म में काम करने से कोई परहेज नहीं है। यश की फिल्म KGF 2 को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं, इसी फिल्म को बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी का भी खिताब जीता है। इस जीत पर यश ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कन्नड़ सिनेमा के सितारों को भी बधाई दी। यश ने आगे कहा- नेशनल अवॉर्ड के सभी विनर्स को हार्दिक बधाई।