पंजाब के संगरूर के रहने वाली एक 24 साल की युवती की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 साल के अनु मलरा निवासी गांव मानकी (संगरूर) के तौर पर हुई है। अनु कनाडा में वर्क परमिट पर काम कर रही थी। अनु के पिता गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी अनु मलरा करीब 4 साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और अब वहां वर्क परमिट पर काम कर रही थी। बीते दिन दोपहर में उन्हें अनु के किसी जानकारी फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। कुछ देर बाद पता चला कि अनु की मौत हो गई है। परिवार के अनुसार अनु पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई पीड़ित परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जिससे अनु का शव भारत लाया जा सके। परिवार ने कहा कि उनकी बेटी कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में रह रही थी। नोवा स्कोटिया के कुछ भारतीय स्टूडेंट मिलकर शव पंजाब लाने में मदद कर रहे हैं। मगर सरकार की मदद से हम अपनी बच्ची के शव को भारत ला सकते हैं।