सोहा अली खान ने खुलासा किया है कि उनके दादा ने अपने ससुर को इंप्रेस करने के लिए पटौदी पैलेस बनवाया था। दरअसल, सोहा की दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं और उनके दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी के नवाब थे। सोहा के दादा साजिदा सुल्तान से प्यार करते थे, लेकिन साजिदा के पिता दोनों को शादी करने की इजाजत नहीं दे रहे थे। तब इफ्तिखार अली ने ससुर को खुश करने के लिए यह पैलेस बनवाया था। हालांकि इसे बनवाने में इतना खर्च आया था कि इफ्तिखार अली के पास पैसे ही नहीं बचे थे। साइरस ब्रोचा के साथ इंटरव्यू में सोहा ने कहा, ‘दादा ने इस पैलेस को 1935 में बनवाया था ताकि वे शादी कर सकें। इसे बनवाने के बीच में ही उनके पास पैसे खत्म हो गए। इसलिए जब आप वहां जाएंगे तो देखेंगे कि वहां बहुत सारे कालीन के नीचे संगमरमर के फर्श हैं, लेकिन कुछ कालीन के नीचे सिर्फ सीमेंट लगाकर छोड़ दिया गया है क्योंकि पैसे ही खत्म हो गए थे।’ सोहा बोलीं- पैलेस का मालिकाना हक सैफ के पास है सोहा ने बताया कि बाद में इस पैलेस को उनके पिता मंसूर अली खान को दे दिया गया था। वहीं अब इसका मालिकाना हक सैफ अली खान के पास है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पैलेस के मैदान में एक बहुत बड़ा जनरेटर रुम है, जो 2BHK फ्लैट के बराबर है और यह उनका है। पटौदी पैलेस में 150 कमरे हैं सैफ अली खान का पुश्तैनी घर पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में है। सैफ पत्नी करीना और बच्चों के साथ इस हवेली में छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। इस महल में 150 कमरे हैं। इसमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम, एक आलीशान शाही डायनिंग रूम और ड्रॉइंग रूम है। पैलेस के कॉरिडोर को लग्जरी फर्नीचर, पुरानी तस्वीरें और झूमर से सजाया गया है। इस हवेली में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की शूटिंग सी पैलेस में भी इसी में हुई है। सैफ अली खान ने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने पटौदी पैलेस को एक होटल चेन को किराए पर दे दिया था। जब लीज खत्म हो गई तो परिवार ने संपत्ति पर फिर से कब्जा कर लिया था।