बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी क्यूट जेस्चर के लिए भी जाने जाते हैं। वो अपने केयरिंग नेचर से कई लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में यूट्यूबर ईशान वर्मा को दिए एक इंटरव्यू में वेटरन फिल्म जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने शाहरुख के इसी जेस्चर का जिक्र किया। रोशमिला ने बताया कि 90 के दशक में जब कोई कैब और मोबाइल फोन नहीं हुआ करते तब शाहरुख ने देर रात उनकी घर पहुंचने में मदद की थी। इंटरव्यू के दौरान मेरी आखिरी बस मिस हो गई: रोशमिला
रोशमिला ने कहा- ‘मैंने कई बार शाहरुख का इंटरव्यू किया है पर एक बार का किस्सा सुनाती हूं। 90 का दशक था। मैं फिल्म सिटी में थी। वहां शाहरुख शूटिंग कर रहे थे और बीच में ब्रेक मिलता तब मुझे इंटरव्यू दे रहे थे। उन दिनों मैं वाशी में रहती थी और तब वाशी के लिए कोई लोकल ट्रेन नहीं चलती थी। केवल बसें थीं, जिनमें से आखिरी बस रात 11:30 बजे निकलती थी। मेरी वो बस मिस हो चुकी थी और मेरे पास मोबाइल फोन भी नहीं था। घर पर पति मेरा इंतजार कर रहे थे।’ ‘शाहरुख ने 37 किमी दूर मुझे घर ड्रॉप करवाया’
रोशमिला ने आगे कहा- ‘उस वक्त में 24 या 25 साल की थीं और रोने जैसी हो गई थीं। शाहरुख ने जब मेरी परेशानी देखी, तो उन्होंने पूछा कि क्या हुआ। मैंने बताया कि मेरी आखिरी बस छूट गई है और अब मैं सोच रही हूं कि रात कहां गुजारूंगी? चूंकि उन दिनों वाशी के लिए टैक्सियां मिलना भी लगभग असंभव था। यह सब सुनने के बाद शाहरुख ने कहा कि आप चिंता मत करो, मैं अपनी कार भेज दूंगा।’ इसके बाद शाहरुख ने अपना ड्राइवर और कार भेजकर रोशमिला को सेट से 37 किमी दूर उनके घर ड्रॉप करवाया। वर्क फ्रंट पर शाहरुख की अगली फिल्म किंग है जिसमें वो बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन भी इसमें अहम रोल में नजर आएंगे।