रेखा पात्र से प्रधानमंत्री फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली की एक पीड़िता और बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा को फोन किया। उन्होंने फोन पर रेखा पात्रा से बात करते हुए उन्हें शक्ति स्वरूपा बताया। पीएम मोदी ने उनसे चुनाव प्रचार की तैयारियों और लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन और अन्य मुद्दों पर बात की। रेखा पात्रा ने पीएम मोदी को संदेशखाली में महिलाओं की परेशानियों के बारे में बताया। 

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी की ओर जारी लिस्ट में संदेशखाली की पीड़िताओं में एक रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया।  गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के हाथों कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई पात्रा को बशीरहाट से मैदान में उतारा गया है। संदेशखालि की प्रदर्शनकारियों में पात्रा सबसे मुखर रही हैं। माना जाता है कि पात्रा उस समूह का भी हिस्सा थीं, जिसने छह मार्च को बारासात में मोदी की सार्वजनिक बैठक के मौके पर उनसे मुलाकात की थी और संदेशखालि की महिलाओं की दुर्दशा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया था।