पोर्न स्टार केस में दोषी करार रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव के बाद सजा सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई कर रहे जज जुआन मर्चेन ने कहा कि ट्रम्प सजा का ऐलान 26 नवंबर को किया जाएगा। अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव होने हैं। जज मामले में ट्रम्प को सजा 18 सितंबर को सुनाई जानी थी, जिसे अब करीब 68 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा ट्रम्प ने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट होने के कारण दोषी ठहराए जाने वाले मामले को खत्म करने की भी मांग सुप्रीम कोर्ट में की है, जिसपर अभी फैसला नहीं लिया गया है। जज मर्चेन ने राष्ट्रपति चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा- अगर 18 सितंबर को सजा सुनाई जाती है तो लोगों को लगेगा कि इस सजा का उद्देश्य नवम्बर में होने वाले चुनाव को प्रभावित करना है। जज ने कहा- सजा सुनाने की तारीख टालने से चुनाव प्रभावित होने की आशंका खत्म हो गई है। 26 नवंबर तक यह भी पता चल जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट ट्रम्प की मामला और सजा खत्म करने की मांग मानता है या नहीं। दरअसल, 30 मई को कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में ट्रम्प को दोषी पाया गया था। डोनाल्ड ट्रम्प किसी अपराध में दोषी पाए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने। न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में पूर्व राष्ट्रपति को 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया था।यह मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया। ट्रम्प पर कौन से 34 आरोप लगे हैं? 5 पॉइंट में समझिए पोर्न स्टार को पैसे देने का पूरा मामला 1. पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का मामला 2006 का है। तब डोनाल्ड ट्रम्प एक रियल एस्टेट कारोबारी थेे। पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स तब 27 साल की थीं और ट्रम्प 60 साल के। जुलाई 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। 2. स्टॉर्मी ने अपनी किताब ‘फुल डिस्क्लोजर’ में इस मुलाकात का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि जब ट्रम्प से उनकी मुलाकात हुई, तब उनकी तीसरी पत्नी मेलेनिया ने बेटे बैरन को जन्म दिया था। बैरन को जन्म लिए महज 4 महीने ही हुए थे। 3. अपनी किताब में स्टॉर्मी ने बताया कि ट्रम्प के बॉडीगार्ड्स ने उन्हें एक नए स्टार के पेंटहाउस में डिनर के लिए बुलाया था। किताब में उन्होंने ट्रम्प के साथ बने संबंधों और उनकी शारीरिक बनावट का भी जिक्र किया था। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था। 4. आरोप हैं कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रम्प ने स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। ट्रम्प के वकील ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि उसने ट्रम्प की तरफ से पोर्न स्टार को 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे। 5. ट्रम्प की ओर से पोर्न स्टार को दिए गए पेमेंट का खुलासा जनवरी 2018 में वाल स्ट्रीट जर्नल ने किया था। इसी के आधार पर ट्रम्प के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का फैसला किया गया। वे अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनपर आपराधिक मुकदमा चलने वाला है। ट्रम्प को क्या सजा मिलेगी?
ट्रम्प की सजा पर 26 नवंबर को सुनवाई होगी। BBC के मुताबिक ट्रम्प को जेल हो सकती है। वहीं, कुछ लीगल एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें जुर्माना भरवाकर छोड़ा जा सकता है। न्यूयॉर्क शहर का प्रोबेशन डिपार्टमेंट ट्रम्प का इंटरव्यू करेगा। इंटरव्यू के दौरान दोषी पाया गया शख्स अपनी अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करता है। ये दलील देता है कि उसे क्यों कम से कम सजा मिलनी चाहिए। क्या ट्रम्प से वोटिंग राइट छिन जाएगा?
ट्रम्प अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के निवासी हैं। वहां ये नियम है कि अगर कोई शख्स किसी आपराधिक मामले में दोषी पाया जाता है तो उससे वोट करने का अधिकार छीन लिया जाता है। ऐसे में ट्रम्प के साथ भी ऐसा हो सकता है। हालांकि, अगर ऐसे प्रावधान भी हैं जिससे वो अपने वोटिंग राइट्स फिर से हासिल कर सकते हैं। ट्रम्प की सजा पर सुनवाई के बाद ही ये कहा जा सकता है कि उनके वोटिंग राइट्स छीने जाएंगे या नहीं। ट्रम्प को दोषी साबित करने में अहम भूमिका निभाने वाले किरदार
प्रोसीक्यूटर – एल्विन ब्रैग
प्रोसीक्यूटर सरकारी वकील होता है, जो सरकार की तरफ से केस को पेश करता है।
प्रोसीक्यूटर की जिम्मेदारी होती है कि वो संदिग्ध अपराधी के खिलाफ (जो इस केस में ट्रम्प थे) आरोप तय करें। जब केस कोर्ट पहुंचता है तो प्रोसीक्यूटर को आरोपों के पक्ष में बहस कर ये साबित करना पड़ता है कि क्राइम हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस केस के चलते एल्विन ब्रैग की सरकारी वकील के तौर पर साख दांव पर लगी थी। कुछ लोग इसे जॉम्बी यानी मरा हुआ केस मान रहे थे। केस को नतीजे तक पहुंचा कर एल्विन ने अमेरिकी इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो पहले प्रोसीक्यूटर हैं जिनकी दलीलों से कोई अमेरिकी राष्ट्रपति दोषी साबित हुआ है। सुनवाई के बाद ब्रैग ने कहा, ‘मैनें सिर्फ अपना काम किया है।’ ज्यूरर्स- चुने हुए नागरिक जो आरोपी के दोष का आंकलन करते हैं
अमेरिका में आपराधिक मामलों में कोर्ट 12 ज्यूरर को चुनती हैं। ये रैंडमली चुने हुए नागरिक होते हैं। ये लोग ट्रायल के दौरान प्रोसीक्यूटर और आरोपी पक्ष की तरफ से पेश किए सबूतों को सुनते हैं और तय करते हैं कि केस में आगे क्या होना चाहिए। ट्रम्प के केस की सुनवाई से पहले 300 लोगों में से 12 लोग चुने गए थे। इनमें 5 महिलाएं और 7 पुरुष थे। ज्यूरर्स फैसले से पहले केस को लेकर कोई बात नहीं कर सकते। हालांकि, अब फैसला सुनाने वाले जज जस्टिस मेर्कन ने कहा है कि ज्यूर्रस ये केस डिस्कस करने के लिए आजाद हैं। इसके बावजूद अब तक किसी ने मीडिया से बात नहीं की है। ये खबर भी पढ़ें… पोर्न स्टार ने ट्रम्प के खिलाफ गवाही दी, कहा- उन्होंने मुझे अपने कमरे में रोका था, संबंध बनाने के बाद मेरे हाथ कांप रहे थे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप रहने के लिए कहा। इस मामले में मंगलवार को अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने गवाही दी। स्टॉर्मी ने बताया कि उनकी मुलाकात ट्रम्प से 2006 में हुई थी, जब वे 60 साल के थे। तब स्टॉर्मी 27 साल की थीं। पूरी खबर पढ़ें …