बंगाली एक्ट्रेस रिताभरी चक्रवर्ती का कहना है कि मलयालम सिनेमा के जैसे बंगाली इंडस्ट्री में भी यौन शोषण और दुष्कर्म जैसी चीजों होती हैं। बंगाल की CM ममता बनर्जी को भी हेमा कमेटी रिपोर्ट की तरह ही इस मुद्दे की जांच करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा- मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दे को उजागर करने वाली हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह का कदम क्यों नहीं लिया जा रहा है? इतनी सारी रिपोर्ट्स जो आईं हैं, वे मेरे या मेरे किसी जानने वाली एक्ट्रेस के एक्सपीरियंस से मिलती जुलती हैं। रिताभरी ने कहा- दोषी आज भी बिना सजा पाए घूम रहे हैं रिताभरी ने सीएम को टैग करते हुए अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के एक ग्रुप पर सैक्शुअल एब्यूज का आरोप लगाया है। उन्होंने ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए कहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ऐसे गंदे दिमाग और व्यवहार वाले एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपने काम का बिना परिणाम पाए काम करना जारी रखते हैं। यहां तक कि मोमबत्तियां पकड़े हुए भी दिखाई देते हैं जैसे कि वे महिलाओं को कुछ बेहतर समझते हैं।’ रिताभरी बोलीं- क्या नए एक्टर्स को इससे बचाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है? रिताभरी ने आगे लिखा, ‘क्या उन यंग एक्ट्रेसेस के प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है जो सपनों के साथ इस प्रोफेशन में आती हैं? उन्हें यह विश्वास दिलाया जाता है कि यह कुछ नहीं बल्कि एक शुगर कोटेड वेश्यालय है।’ ‘लोगों को ऐसे राक्षसों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए’ रिताभरी का कहना है, ‘आइए इन शिकारियों को बेनकाब करें। मैं अपनी साथी एक्ट्रेसेस को इन राक्षसों के खिलाफ खड़े होने के लिए बुला रही हूं। मुझे पता है कि आप को अपनी इमेज की चिंता है, आपको को डर है कि आप को कास्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि इनमें से अधिकतर लोग प्रभावशाली हैं। लेकिन हम कब तक चुप रहेंगे।’ ‘हम किसी की प्यास मिटाने के लिए नहीं हैं’ उन्होंने अंत में लिखा, ‘ममता दीदी, हमें अपने इंडस्ट्री में तुरंत इसी तरह की जांच की जरूरत है। हम बलात्कार या हमले का एक और केस नहीं चाहते, इससे पहले कि हमें गंभीरता से लिया जाए। इस इंडस्ट्री में होने से किसी भी आदमी को यह अधिकार नहीं मिल जाता है कि वह हमें एक सामान की तरह या सेक्स की प्यास बुझाने के मकसद देंखे।’