कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हाल ही में बांग्लादेश मुद्दे पर बयान देते हुए कहा था कि भले ही ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य लग रहा हो, लेकिन बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है। अब वेटरन बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने भी पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति कभी नहीं देखने को मिलेगी, क्योंकि हमारे यहां की आर्म्ड फोर्स अनुशासित है और वो राजनीति से दूर रहती है। भारत में ऐसा कभी नहीं होगा: रजा मुराद
ANI से बात करते हुए रजा मुराद ने सलमान खुर्शीद के बयान पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा- ‘यहां ऐसी कोई बात नहीं होगी। हमारे देश में लोगों को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है और उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है, लेकिन यकीन के साथ मेरा मानना है कि भारत में ऐसा नहीं होगा और ऐसा होना भी नहीं चाहिए।’ ‘हमारी सेना को राजनीति से कोई लेना-देना नहीं’
इस मौके पर एक्टर ने यह भी कहा कि हमारे देश की सेना को राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाती है। वह कभी हद पार नहीं करती, वह बाढ़, तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आती है। ‘लोगों को लूट-पाट और अपमान नहीं करना चाहिए था’
वहीं बांग्लादेश की स्थिति पर मुराद ने आगे कहा- ‘अपने 73 साल के जीवन में मैंने कभी ऐसे विजुअल्स नहीं देखे कि लोग प्रधानमंत्री के आवास में घुस गए और फर्नीचर लूट लिया। लोग भले ही उनसे (शेख हसीना) राजनीतिक रूप से सहमत न हों, लेकिन वह 75 साल की हैं और एक मां की तरह हैं। वहां के लाेगों को इस तरह से उनका अपमान नहीं करना चाहिए था।’